पेयजल के लिए वार्ड पार्षद के घर का घेराव रफीगंज (औरंगाबाद). पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर वार्ड-एक के लोगों ने वार्ड पार्षद के घर का घेराव के कारण किया. गौरतलब है कि वार्ड -एक में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है. भुइयां टोली के देवी स्थान, सिद्धेश्वर प्रजापत के घर के पास, फौदारी यादव के घर के पास, हाजीपुर मसजिद के समीप व कब्रिस्तान के पास लगा चापाकल खराब पड़ा है. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. सुबह उठते ही हरिनारायण सिंह के मील के पास चल रहे चापाकल पर लंबी लाइन लगती है. आज अहले सुबह वार्ड नंबर एक की जनता आक्रोशित तब हो गये जब उन्हे चापाकल बनने के असार बार-बार वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद के आश्वासन के बाद भी नजर नहीं आया तो लोग आक्रोशित हो गये और वार्ड पार्षद के घर का घेराव कर नारेबाजी किया. वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद ने बताया कि बैठक के दरम्यान खराब पड़े चापाकल की मरम्मती के लिये कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था,लेकिन आज तक चापाकल की मरम्मती नहीं हो सकी. जिसके कारण पेयजल की संकट वार्डवासियों के सामने उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया ने बताया कि खराब पड़े चापाकल की मरम्मती की जा रही है. जल्द ही इस वार्ड का चापाकल बना दिया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
पेयजल के लिए वार्ड पार्षद के घर का घेराव
पेयजल के लिए वार्ड पार्षद के घर का घेराव रफीगंज (औरंगाबाद). पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर वार्ड-एक के लोगों ने वार्ड पार्षद के घर का घेराव के कारण किया. गौरतलब है कि वार्ड -एक में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है. भुइयां टोली के देवी स्थान, सिद्धेश्वर प्रजापत के घर के पास, फौदारी यादव […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
