शराबबंदी को लेकर जिले के हर गांव में बनायी जायेगी एक कमेटी
औरंगाबाद (नगर) : एसपी बाबू राम ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की.
बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट शब्दो में कहा कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें. लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती पर जोर दें और हाल में जेल से छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखें. सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया. पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच संपन्न कराना थानाध्यक्षों की जिम्मेवारी है.
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाना पूरी तरह बंद रहेगा. रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक का प्रयोग नहीं किया जायेगा. ऐसा करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि आदेश के बावजूद भी जो पूजा कमेटियों डीजे बजायेंगी, उनके लोगों डीजे मालिकों पर कार्रवाई होगी
और डीजे का सामान भी जब्त कर लिया जायेगा.
एसपी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि एक अप्रैल से पूरे बिहार में शराबबंदी लागू होना है.
इसको लेकर हर गांव में एक कमेटी बनायी जानी है, जिसमें वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, टोलासेवक, चौकीदार व तीन प्रबुद्ध नागरिक होंगे. इस कमेटी का चयन उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष करेंगे. कमेटी के सदस्यों की जिम्मेवारी होगी कि गांव में शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगा कर रखें. इसके बाद भी शराब का कारोबार नहीं रुकता है, तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करें. जिला स्तर पर एक नियत्रंण कक्ष भी बनाया जायेगा. इसके अलावी एसपी ने कई अन्य बिंदुओ पर चर्चा की.