Advertisement
”शराबमुक्त हो हमारा बिहार”
औरंगाबाद (नगर) : साक्षर भारत मिशन के कर्मचारियों ने मद्यनिषेध अभियान के तहत सोमवार से नारा लेखन की शुरुआत की. इससे पूर्व नारा लेखन दल को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर डीइओ विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मद्यनिषेध पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकार सख्त […]
औरंगाबाद (नगर) : साक्षर भारत मिशन के कर्मचारियों ने मद्यनिषेध अभियान के तहत सोमवार से नारा लेखन की शुरुआत की. इससे पूर्व नारा लेखन दल को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर डीइओ विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मद्यनिषेध पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकार सख्त है.
इसी के आलोक में साक्षर भारत मिशन के कर्मियों द्वारा विभिन्न जगहों पर नारा लेखन कर लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि नारा लेखन का उद्देश्य लोगों को शराब बंदी के प्रति जागरूक करना है. शराब के कारण आज कितने लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये है और कितने की जाने भी चली गयी है. इसे रोकने में लोगों की सहयोग जरूरी है. साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इसके बिहार सरकार के निर्देश के तहत जिले में आठ से 13 फरवरी तक नारा लेखन अभियान चलेगा. इसके तहत विभिन्न सरकारी स्थलों पर नारा लेखन किया जायेगा.
सचिव ने कहा कि जिले के सभी 1246 टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक, 408 प्रेरक एवं सभी प्रखंडों के केआरपी 15-15 नारा लेखन करेंगे. इस मौक पर रमेश कुमार, राजबहादूर सिंह, सुनील कुमार, उमाकांत, ललन चौधरी, जलालूद्दीन आदि शामिल थे.
दाउदनगर (अनुमंडल) प्रतिनिधि के अनुसार मद्यनिषेध कार्यक्रम की सफलता के लिए साक्षर भारत मिशन प्रखंड कार्यालय में टोला सेवकों व प्रेरकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह ने की. डाॅ सिंह ने कहा कि आठ से 13 फरवरी तक दीवार लेखन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों पर नशा उन्मूलन से संबंधित जागरूकता का नारा लिखा जा रहा है.
इन नारों में ‘बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो मेरा बिहार, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार’ समेत जागरूकता संबंधित अन्य नारे लिखे जा रहे हैं. प्रत्येक विद्यालय के प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति का गीत गाना है. प्रत्येक पंचायत के तीन-तीन विद्यालयों में कला जत्था जाकर जागरूकता फैलायेगा.
हर गांव में एक टोली बनाकर हर घर के मुखिया से नशा मुक्त बिहार बनाने का शपथ पत्र भरवाना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसके संयोजक साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक व सहायक संयोजक केआरपी को बनाया गया है.
इस मौके पर प्रेरक रजनीश कुमार, भास्कर कुमार, रेशमा कुमारी, टोला सेवक ओमप्रकाश चौधरी, महेश कुमार, प्रदीप कुमार, किशोरी प्रसाद प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement