14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसादी बिगहा में पंखा से बच्चा घायल, पांच खबर

प्रसादी बिगहा में पंखा से बच्चा घायल, पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड के सिंदुआर टोला प्रसादी बिगहा गांव में धान ओसाने के क्रम में पंखा से कट कर 10 वर्षीय मुन्ना कुमार सोमवार को घायल हो गया. आंख के नजदीक से लेकर कान तक गहरा जख्म बन गया है. घटना के बारे में बताया गया […]

प्रसादी बिगहा में पंखा से बच्चा घायल, पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड के सिंदुआर टोला प्रसादी बिगहा गांव में धान ओसाने के क्रम में पंखा से कट कर 10 वर्षीय मुन्ना कुमार सोमवार को घायल हो गया. आंख के नजदीक से लेकर कान तक गहरा जख्म बन गया है. घटना के बारे में बताया गया कि धान ओसाते समय पंखा को हटाया जा रहा था. इसी बीच मुन्ना पंखा लेकर जमीन पर गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गया. ग्रामीण मुकेश कुमार, अंबुज कुमार ने तुरंत बच्चे को बाइक से पीएचसी ले आये. इलाज किया गया. घायल के पिता अजय राजवंशी बहुत देर बाद पीएचसी पहुंचे. बताया गया कि परिवार को सूचित करने से पहले इलाज के लिए बच्चे को लाकर समझदारी दिखायी गयी. पीएचसी में पहुंच कर जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलु व रवि पांडेय ने उसका हाल जाना और उसके इलाज में सहयोग किया. ——————————–छह लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्जदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ तिवारी मुहल्ला में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में सुभाष तिवारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में परमात्मा तिवारी, भगवान तिवारी, अरयू तिवारी, संतोष तिवारी, मकरधस तिवारी, परमतोष तिवारी को आरोपित बनाते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने तथा ढाई हजार रुपये पॉकेट से निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. ————————-निधन पर शोकसभा का आयोजन दाउदनगर (अनुमंडल). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता 90 वर्षीय अलख नारायण प्रसाद के निधन पर एक शोकसभा सूरज पांडेय के आवास पर की. इसमें दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सुरेंद्र नाथ पाठक, धीरज पाठक, जयगोविंद प्रसाद, शंभु कुमार, शिव चौधरी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि वे आरएसएस के आजीवन समर्पित कार्यकर्ता थे. राष्ट्रीयता की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी. इस मौके पर विद्या सागर, सुनील पाठक, प्रमोद कुमार, पुनचुन कुमार, सुरेश प्रसाद, रामजी प्रसाद, सुनील प्रसाद मौजूद थे. ——————प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आजदाउदनगर. स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा दुर्गा क्लब में मंगलवार को युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा. अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बीइओ रामानुज सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुलिस अधिकारी रितुराज सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद अनुसूईया देवी होंगी. समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. —————–पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबल दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड के तरार गांव में लखन साव की पुण्यतिथि पर सोमवार को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. गरीबों को कंबल के अलावा धोती, साड़ी व लुंगी दिये गये. मुकेश गुप्ता ने देखरेख करते हुए कहा कि आत्मिक सुख के लिए यह काम किया. इससे उनके पिता की आत्मा को शांति मिलेगी और यहां उनका पुण्य प्राप्त होगा. इस मौके पर नरेश साव, महेश कुमार, कमलेश कुमार, मुन्ना यादव, राजेश, मना खलिफा, शमसाद खान, कमरु जमा, लाला दूबे व राकेश उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें