हसपुरा को हरा फाइनल में पहुंचा अमझरशरीफ फोटो नंबर-15, बल्लेबाजी कर उदघाटन करते प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद सिंह व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान में सद्भवना किक्रेट टूर्नामेंट में अमझरशरीफ व हसपुरा के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमझरशरीफ की टीम ने 102 रन बनाये. जवाब में उतरी हसपुरा की टीम 74 रन पर ही सिमट गयी. अंपायर की भूमिका बबलू व राहुल ने निभायी. स्कोरिंग विक्की ने किया, जबकि आंखों देखा हाल आसिफ एकबाल ने सुनाया. आज के खेल में मैन ऑफ द मैच जुमन को मिला. मैच का उद्घाटन मध्य विद्यालय हसपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद सिंह ने बल्लेबाजी कर किया. मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदानंदल लाल कर्ण, पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार, शिक्षक राजेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शमिम अहमद उर्फ मुन्ना, पूर्व मुखिया ललन पंडित, धर्मेंद्र कुमार लाला, दस्तगीर आलम, मुमताज खां, ललन कुमार समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. खिलाड़ियों के बीच शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है. खेल में जाति धर्म नहीं होता. सभी समुदाय के खिलाड़ी एक साथ मिलकर खेलते हैं. खेल में गरीब घर के बच्चे भी अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. खेल में अमीरी गरीबी नहीं होता. पांच जनवरी मंगलवार को अमझरशरीफ व कंचन नगर के बीच फाइनल मैच होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हसपुरा को हरा फाइनल में पहुंचा अमझरशरीफ
हसपुरा को हरा फाइनल में पहुंचा अमझरशरीफ फोटो नंबर-15, बल्लेबाजी कर उदघाटन करते प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद सिंह व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के छोटी खेल मैदान में सद्भवना किक्रेट टूर्नामेंट में अमझरशरीफ व हसपुरा के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमझरशरीफ की टीम ने 102 रन बनाये. जवाब में उतरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement