17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति नहीं होने से शक्षिकों में रोष

प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में रोष दाउदनगर (औरंगाबाद).प्रोन्नति नहीं मिलने से मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक शिक्षकों में रोष में है. शिक्षकों ने बताया कि अभी हालत यह हो गयी है कि ओबरा, हसपुरा व दाउदनगर प्रखंड के किसी भी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं है,जिसके कारण निकासी व व्ययन पदाधिकारी का जिम्मा इन […]

प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में रोष दाउदनगर (औरंगाबाद).प्रोन्नति नहीं मिलने से मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक शिक्षकों में रोष में है. शिक्षकों ने बताया कि अभी हालत यह हो गयी है कि ओबरा, हसपुरा व दाउदनगर प्रखंड के किसी भी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं है,जिसके कारण निकासी व व्ययन पदाधिकारी का जिम्मा इन तीनों प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मिल गया है. 2013 में ही इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गयी थी. इसके बाद से शिक्षक प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए बाट जोह रहे हैं. परंतु अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि दिसंबर में जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रोन्नति देने का आग्रह किया था. उन्होंने आश्वासन भी दिया. पर, बाद में कहा कि जब तक ऊपर से आदेश नहीं आता है तब तक प्रोन्नति देना संभव नहीं है. इसका परिणाम यह हो रहा है कि मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त होते जा रहे हैं और विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे चल रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि प्रमोशन में आरक्षण का बहना बना कर सरकार प्राथमिक शिक्षा को बराबद करने में लगी हुई है. शिक्षा मंत्री को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए स्नातक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें