21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली की समस्या से जूझ रहा वार्ड नंबर चार

नाली की समस्या से जूझ रहा वार्ड नंबर चार हथियारा पंचायत के जनप्रतिनिधि को जरा भी परवाह नहींफोटो नंबर-5,परिचय- नाली से पानी निकाल कर फेंकती महिला, देखते हुए ग्रामीण व नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद). माना जाता है कि किसी भी वार्ड का शुरुआती भाग व अंतिम भाग को देख अंदाजा लगाया जा सकता […]

नाली की समस्या से जूझ रहा वार्ड नंबर चार हथियारा पंचायत के जनप्रतिनिधि को जरा भी परवाह नहींफोटो नंबर-5,परिचय- नाली से पानी निकाल कर फेंकती महिला, देखते हुए ग्रामीण व नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद). माना जाता है कि किसी भी वार्ड का शुरुआती भाग व अंतिम भाग को देख अंदाजा लगाया जा सकता है. पर, हथियारा पंचायत के जनप्रतिनिधि को जरा भी परवाह नहीं, यही नहीं यहां के पदाधिकारी भी इस ओर संवेदन शून्य है़ं वार्ड चार में पूर्व मुखिया द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था़ लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव की मुख्य गलियों में पीसीसी हुआ, पहले से बनी नाली काफी नीचा हो गया, जिससे लोगों के घर से पानी निकलना मुश्किल हो गया है़ महिलाए व पुरुष अपने-अपने घरों के सामने गड्ढे खोदकर उसी में नाली का पानी बहाते है, और उस नाली के गंदे पानी को प्रत्येक दिन बाल्टी में लेकर रोड पर बहाते है़ं इस वार्ड में बाजार से लेकर वार्ड चार के कोने-कोने में जल निकासी की समस्या जबरदस्त है़ देखने से ऐसा लगता है कि इस वार्ड की तरफ जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है, उसे जान बुझ कर उपेक्षित रखा है़ वार्ड चार में अधिकतर भाग देवकुंड का बाजार है. यहां के व्यवसायियों को हल्की बारिस होने के बाद पानी सीधा दुकान में प्रवेश करता है,जिससे दुकान में सामान खराब हो जाता है़ वार्ड चार में साफ -सफाई भी गंभीर मसला है़ लोगों की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाली सफाई को लेकर पैसा आवंटन कराया गया था़ लेकिन वो पैसा विभागीय कागज तक ही सिमट कर रह गयी़ सामूहिक शौचालय का निर्माण इस वार्ड में एक भी नहीं कराया गया है. यहां के लोगों को खुले में शौच करना मजबूरी है़ इस वार्ड के लोगों को शौचालय की जरूरत महसूस होती है़ ——————————शौचालय का निर्माण नहीं वार्ड में जनप्रतिनिधि द्वारा बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है़ इससे जनप्रतिनिधि का नकामी समझे या उपेक्षित. वर्षों से जस के तस जल निकासी को लेकर लोग परेशान है़ं शौचालय का निर्माण नहीं होने से लोग खुले में शौचालय जाते हैं, जिससे सड़क पर गंदगी का अंबार लगा है. आशुतोष मिश्रामैं वार्ड सदस्य जरूर हूं, लेकिन मेरे द्वारा अनुशंसा किया हुआ कार्य भी मुखिया द्वारा नहीं कराया गया है़ मनमाने ढंग से बिना आमसभा के ही योजना ले ली जाती है़ वार्ड चार में नाली की समस्या जबरदस्त है़ अजय चौधरी, वार्ड सदस्य वार्ड के लोगों को सरकारी योजना का लाभ तो मिला है,पर बुनियादी सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है़ स्थानीय जनप्रतिनिधि का रवैया ठीक नहीं है,जिससे लोग समस्या से घिरे है़ं तिलकदेव राजवंशीहम रोज सुबह नाली के जमा पानी बाल्टी में लेकर रोड पर फेंक हीअ, लेकिन सबे पनीयो रोड पर ना बिगे दे हथिन एहे से हम परेशान रह हिअ फुलेसरी देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें