14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्त व्यस्त तरीके से लगी दुकानों से भरा बजाजा रोड

अस्त व्यस्त तरीके से लगी दुकानों से भरा बजाजा रोड फोटो नंबर-15, परिचय-छावनी डालकर अतिक्रमण किया गया है सड़क कोदाउदनगर(अनुमंडल).शहर का सबसे व्यस्त बजाजा रोड अतिक्रमण का शिकार है. अनुमंडल मुख्यालय में होने के कारण इस समस्या को सभी लोग जानते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य दिखता है. जगजाहिर है कि यह इलाका […]

अस्त व्यस्त तरीके से लगी दुकानों से भरा बजाजा रोड फोटो नंबर-15, परिचय-छावनी डालकर अतिक्रमण किया गया है सड़क कोदाउदनगर(अनुमंडल).शहर का सबसे व्यस्त बजाजा रोड अतिक्रमण का शिकार है. अनुमंडल मुख्यालय में होने के कारण इस समस्या को सभी लोग जानते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य दिखता है. जगजाहिर है कि यह इलाका शहर का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक इलाका है. यहां कई प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. दिन भर लोगों का आवागमन खरीदारी करने के लिए होते रहता है. लगभग 12 फुट चौड़ा इस रोड में इतनी चौड़ाई भी दिन के समय देखने को नहीं मिलता. स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर छावनी तक लगा रखी है. कई दुकानदारों द्वारा सामान बाहर तक रख दिया जाता है. स्थिति यह हो जाती है कि पर्याप्त चौड़ाई रहने के बावजूद रास्ता संकीर्ण हो जाता है और रिक्शा व दो पहिया वाहन का भी इस रोड में आवागमन करना मुश्किल भरा साबित होता है. प्रतिदिन की यही स्थिति है. अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय निवासी संजय ठाकुर, धीरज कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार यादव ने कहा कि इस रोड में इतनी चौड़ाई भी दुकानदारों द्वारा नहीं छोड़ा जाता जिससे दो पहिया व तीन पहिया वाहनों का आवागमन हो सके. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि शहर में सभी प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण को हटवाने की योजना बनायी गयी है. जनवरी से इसकी शुरुआत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें