रफीगंज सीओ पर डीएम ने की कार्रवाई औरंगाबाद.अंचल मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में रफीगंज सीओ संजय कुमार अंबष्ठ पर डीएम कंवल तनुज ने कार्रवाई की है. पता चला है कि सीओ पर प्रपत्र क गठित किया गया है. कुछ दिन पहले रफीगंज के भदुकी कला गांव में दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान रात में डीएम व एसपी पहुंचे थे, लेकिन सीओ गायब थे. इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सीओ से स्पष्टीकरण पूछा था. सीओ का कहना था कि वे अंचल मुख्यालय में ही थे. जब सीओ का कॉल डिटेल्स खंगाला गया तो पता चला कि वे उस दिन गया में थे. अपहरण मामले में आरोपित गिरफ्तारऔरंगाबाद.देव प्रखंड के बालूगंज की महिला सुनैना देवी के अपहरण मामले में नगर थाने की पुलिस ने छोटू रविदास उर्फ कुमार गौरव को गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध 454-15 कांड संख्या दर्ज था. काफी दिनों से यह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने औरंगाबाद से ही उसे गिरफ्तार किया. विधवा पेंशन के आये 25 आवेदनरफीगंज.चरकांवा पंचायत भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया रेखा देवी व देखरेख पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह ने की. मुखिया ने बताया कि वृद्धापेंशन से संबंधित 45, नि:शक्ता के आठ, विधवा पेंशन के 25 आवेदन प्राप्त हुए. इस मौके पर भोला चौधरी, सियाराम सिंह उर्फ हुमचा बाबा, पंचायत तकनीकी सहायक मोहम्मद हैदर अली, रोजगार सेवक जीवन ज्योति, इंदिरा आवास सहायक विमलेश कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रफीगंज सीओ पर डीएम ने की कार्रवाई
रफीगंज सीओ पर डीएम ने की कार्रवाई औरंगाबाद.अंचल मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में रफीगंज सीओ संजय कुमार अंबष्ठ पर डीएम कंवल तनुज ने कार्रवाई की है. पता चला है कि सीओ पर प्रपत्र क गठित किया गया है. कुछ दिन पहले रफीगंज के भदुकी कला गांव में दो गुटों के बीच हुए तनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement