उल्लास पूर्वक मनाया गया क्रिसमस फोटो नंर-10,परिचय-दाउदनगर चर्च में पहुंचे श्रद्धालुप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) क्रिसमस का त्योहार अनुमंडल मुख्यालय के बारुण रोड स्थित चर्च में समारोह पूर्वक मनाया गया. गुरुवार की रात 12 बजे जैसे ही चर्च में घंटियां बजीं श्रद्घालु खुशी से झूम उठें और यीशु मसीह के जन्म गीतों पर नाचने लगे. बच्चों ने मसी के गीत पर डांस किया तथा एक-दूसरे में खुशियां बांटी. प्रसाद स्वरूप मिठाईयां भी बांटी गयी. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए चर्च के फादर बाबू सिंह ने कहा प्रभु पापियों के उद्धार के लिए पृथ्वी पर आये. सबके पापों को अपने ऊपर लेकर शहीद हुए. उन्हें क्रॅास पर चढ़ाया गया और वे हंसते रहे. यीशु मसीह के जन्म से संबंधित पुस्तकें बांटी गयी और उनके संदेश को बताया गया. डेहरी स्थित जेम्स संस्था से पधारे राजा भैया ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों पूर्व प्रभु यीशु मनुष्य के रूप धारण करके शांति देने पापियों का उद्धार करने आये. वे न्यायकर्ता हैं फिर आनेवाले हैं. माता सरोजा ने बच्चों को यीशु का संदेश सुनाया तथा जन्म के बारे में बताया. इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा अजय कुमार, आलोक कुमार उपस्थित थे. सिपहां लॉक स्थित ईवा के मजार पर क्रिसमस श्रद्धा के साथ मनाया गया. बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरूष एवं बच्चों ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की तथा मन्नते मांगी. श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया. उपस्थित लोगों का स्वागत प्रो गणेश गुप्ता, सुन्दर कुमार आदि ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
उल्लास पूर्वक मनाया गया क्रिसमस
उल्लास पूर्वक मनाया गया क्रिसमस फोटो नंर-10,परिचय-दाउदनगर चर्च में पहुंचे श्रद्धालुप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) क्रिसमस का त्योहार अनुमंडल मुख्यालय के बारुण रोड स्थित चर्च में समारोह पूर्वक मनाया गया. गुरुवार की रात 12 बजे जैसे ही चर्च में घंटियां बजीं श्रद्घालु खुशी से झूम उठें और यीशु मसीह के जन्म गीतों पर नाचने लगे. बच्चों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement