अंबा में अस्पताल के साथ आंगनबाड़ी व जीविका से चल रही योजनायों का भी लिया जायजाफोटो नंबर-13,14, निरीक्षण के द्वौरान कई मुदो पर चर्चा करते अधिकारी, जॉच के क्रम में आईएएस केसी साहा व अन्यअंबा (औरंगाबाद). अस्पताल, आंगनबाड़ी व जीविका में चल रही योजनाओं का जायजा सेवानिवृत्त विकास आयुक्त केसी साहा ने मंगलवार को लिया. वे राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश पर रेफरल अस्पताल कुटुंबा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस क्रम में उन्होंने जीविका व आंगनबाडी के अधिकारियों से भी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कुपोषण भगाने के उद्देश्य से चलायी जा रही योजनाओं में कोताही नहीं बरतने की बात कहीं. इसके लिए गर्भवती माताओं व कुपोषण के शिकार बच्चों को चिह्नित कर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने की बात कही. जांच के समय डीपीएम कुमार मनोज, बीडीओ मनोज कुमार, केयर के कमलेश चंद्र, डीपीसी नागेंद्र केसरी समेत जिला स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे. श्री केसी साहा ने सीडीपीओ आशा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ श्रीराम प्रसाद, जीविका प्रबंधक योगेंद्र कुमार अंबष्ट से अलग-अलग जानकारी मांगी. सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड में सात एलएस कार्य में लगी है. जीविका प्रबंधक ने प्रखंड की नौ पंचायतों में योजना चलाने की बात कही. श्री साहा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का पहले आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया गया अब विद्यालयों में चलाया जायेगा. सीडीपीओ कार्यालय में तीन प्रकार का वजन मशीन लगाने का निर्देश उन्होंने दिया. आशा, ममता, एंबुलेंस, कॉल सेंटर आइएसयूडी एएनएम से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर उन्होंने प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये. इसके साथ ही लेवर रूम में इन्वर्टर लगाने की बात कही. गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले भोजन किसी भी स्थिति बंद न होने का निर्देश उन्होंने दिया. मैनेजर दीपक कुमार से कहा कि वे संबंधित कार्यक्रम पर नजर रखें और उसमें तेजी लाने का काम करें. सीडीपीओ, जीविका व अस्पताल के कर्मियों प्रत्येक कार्यक्रम में मिलकर काम करने को कहा, ताकि सरकार का लक्ष्य हासिल किया जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
अंबा में अस्पताल के साथ आंगनबाड़ी व जीविका से चल रही योजनायों का भी लिया जायजा
अंबा में अस्पताल के साथ आंगनबाड़ी व जीविका से चल रही योजनायों का भी लिया जायजाफोटो नंबर-13,14, निरीक्षण के द्वौरान कई मुदो पर चर्चा करते अधिकारी, जॉच के क्रम में आईएएस केसी साहा व अन्यअंबा (औरंगाबाद). अस्पताल, आंगनबाड़ी व जीविका में चल रही योजनाओं का जायजा सेवानिवृत्त विकास आयुक्त केसी साहा ने मंगलवार को लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement