दधपी में ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन को लेकर दो पक्ष भिड़े मारपीट में 10 लोगा जख्मीदो की स्थिति गंभीर, मगध मेडिकल रेफर दोनों पक्षों के बीच तनाव, शिवगंज बाजार से गांव लौट रहे पांच लोगों पर दूसरे पक्ष ने किया ने हमला फोटो नंबर- 10 ,11,12, परिचय- जख्मी का इलाज करते चिकित्सक, अस्पताल में इलाज के लिये लेटा जख्मी, बैठा जख्मीऔरंगाबाद (ग्रामीण)बिजली ट्रांसफाॅर्मर से टोका फंसाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. यह विवाद इतना गहरा गया कि शाम से लेकर सुबह तक तनाव में ही गुजरा. इस दौरान मारपीट की घटना घटी,जिसमें दोनों पक्षों से 10 लोग जख्मी हो गये. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी गांव की है. मारपीट में घायल उपेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अरुण प्रसाद, नरेश महतो, युगेश महतो, चंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललन महतो व सोनू सिंह का इलाज मदनपुर पीएचसी के साथ-साथ सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया. नरेश महतो व युगेश महतो को सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एसएम कपूर ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज, गया रेफर किया है. चिकित्सक के अनुसार इन दोनों की स्थिति गंभीर थी. इस वजह से गया रेफर किया गया. मारपीट की घटना शनिवार की शाम व रविवार की सुबह की है. दोनों पक्ष के जख्मी एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, दधपी गांव में बिजली का दो ट्रांसफाॅर्मर पहले ही लगाया गया है. इसमें एक ट्रांसफाॅर्मर जला पड़ा है. जले हुए ट्रांसफाॅर्मर से एक पक्ष के लोग अपने घरों के लिए बिजली का कनेक्शन लगा रहे थे,इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी. इसी बीच विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष भिड़ गये. ललन महतो व सोनू सिंह मारपीट की घटना में जख्मी हुए, जिन्हें पीएचसी से इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष में जबर्दस्त तनाव का माहौल कायम हो गया. शिवगंज बाजार से एक पक्ष के पांच लोग अपने गांव लौट रहे थे,इसी दौरान रास्ते में ही दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. इसमें सभी जख्मी हो गये. इस घटना के विरोध में एक बार फिर गांव में ही मारपीट हुई. इसमें चंदन, वीरेंद्र व धीरेंद्र सिंह जख्मी हो गये. जख्मियों का कहना है कि हम सभी बॉलीबाल खेल रहे थे इसी बीच हम लोगों पर हमला किया गया. इधर, मदनपुर पुलिस को भी घटना की सूचना मिली है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दधपी में ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन को लेकर दो पक्ष भिड़े
दधपी में ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन को लेकर दो पक्ष भिड़े मारपीट में 10 लोगा जख्मीदो की स्थिति गंभीर, मगध मेडिकल रेफर दोनों पक्षों के बीच तनाव, शिवगंज बाजार से गांव लौट रहे पांच लोगों पर दूसरे पक्ष ने किया ने हमला फोटो नंबर- 10 ,11,12, परिचय- जख्मी का इलाज करते चिकित्सक, अस्पताल में इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement