28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी ने मनाया सेलब्रिेशन सप्ताह

एनसीसी ने मनाया सेलिब्रेशन सप्ताह औरंगाबाद (ग्रामीण)13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद ने ले़ कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में 20 नवंबर से 28 तक एनसीसी सेलिब्रेशन वीक मनाया. मंगलवार को जानकारी देते हुए रणधीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पीआइ स्टाफ व कैडेटों ने अपने स्कूल व कॉलेजों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान […]

एनसीसी ने मनाया सेलिब्रेशन सप्ताह औरंगाबाद (ग्रामीण)13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद ने ले़ कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में 20 नवंबर से 28 तक एनसीसी सेलिब्रेशन वीक मनाया. मंगलवार को जानकारी देते हुए रणधीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पीआइ स्टाफ व कैडेटों ने अपने स्कूल व कॉलेजों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान पल्स पोलियो अभियान व बल्ड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. कैडेटों ने पौधे लगा कर पर्यावरण को और बेहतर किया. विश्व एड्स दिवस पर निकाली रैलीऔरंगाबाद (ग्रामीण) 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद ने ले़ कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें एक अधिकारी, आठ सैन्यकर्मी, छह असैन्य कर्मी व 104 एनसीसी कैडेट शामिल हुए. एनसीसी कार्यालय से होते हुए रैली चंदौली गांव पहुंची और फिर बाइपास ओवरब्रिज होते हुए बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने एड्स के बारे में जागरूक किया. शिक्षा भवन निर्माण के लिए कराया ध्यान आकृष्टऔरंगाबाद (ग्रामीण)पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप ने औरंगाबाद में शिक्षा भवन के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि हजारों की संख्या में चल रहे सरकारी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के प्रबंधन को देखने, जिला शिक्षा पदाधिकारी व उनके सहयोगियों के बैठने के लिए एक कार्यालय तक नहीं हैं. जानकारी के अनुसार जिले में एक शिक्षा भवन के निर्माण हेतु रुपये वर्षों से आकर बैंक में पड़ी है, लेकिन शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण काम नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि गेट स्कूल के समीप इंडोर स्टेडियम की पूरब चहारदीवारी का भूखंड खाली है, जो शिक्षा भवन के लिए आदर्श जगह हो सकता है. विकलांग अधिकार मंच का कैंडल मार्च आजऔरंगाबाद(ग्रामीण) विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या यानी बुधवार को बिहार विकलांग अधिकार मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला जायेगा. इसको लेकर अधिकार मंच के सदस्यों ने एक बैठक की. इस दौरान विकलांग मंच के अध्यक्ष सूखराम सिंह ने कहा कि यह कैंडल मार्च नि:शक्तों द्वारा शाम पांच बजे धर्मशाला चौक से शुरुआत की जायेगी जो बाजार का भ्रमण करते हुए रमेश चौक पर पहुंचेगी. बैठक में सचिव गुप्ता पासवान, विनोद कुमार, पुकार पासवान, कामता राम, संजीव सागर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें