17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और बिना शादी हुए लड़की पहुंची ससुराल

..और बिना शादी हुए लड़की पहुंची ससुराल पिता के लोभ पर लड़की ने उठाया कदम दहेज में लड़की के नाम से खरीद की गयी बाइक को अपने नाम से करने का बना रहे थे दबाव लड़की के गायब होने की प्राथमिकी पर पुलिस जांच में हुआ खुलासा फोटो नंबर-8,9,परिचय- नवदम्पति जोड़ा और पुलिस अधिकारी एवं […]

..और बिना शादी हुए लड़की पहुंची ससुराल पिता के लोभ पर लड़की ने उठाया कदम दहेज में लड़की के नाम से खरीद की गयी बाइक को अपने नाम से करने का बना रहे थे दबाव लड़की के गायब होने की प्राथमिकी पर पुलिस जांच में हुआ खुलासा फोटो नंबर-8,9,परिचय- नवदम्पति जोड़ा और पुलिस अधिकारी एवं अन्यदाउदनगर (अनुमंडल)आम तौर पर दहेज के लिए वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को परेशान किये जाने का मामला सुना जाता रहा है, लेकिन इसके विपरीत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें लड़की के पिता ही अपना स्वार्थ में आ गये. जानकारी के अनुसार, दाउदनगर प्रखंड के संसा गांव के विजय राय ने अपनी पुत्री पंचम कुमारी की शादी रोहतास जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र स्थित भलखड़ी गांव के रामबली राय के पुत्र कृष्णमोहन कुमार के साथ तय की थी. पुत्री के नाम पर पिता ने दहेज में देने के लिए एक बाइक खरीदी, लेकिन शादी में उपहार स्वरूप मात्र 30 हजार रुपये लेने पर ही वर पक्ष तैयार हो गया. दोनों की शादी तय हो गयी. शुक्रवार को तिलक की रश्म पूरी हो गयी. दो दिसंबर को बरात आनी थी. अब बाइक नहीं देना पड़ा इसके लिए लड़की के पिता को इसका लोभ हो गया. वे अपनी पुत्री पर दबाव बनाने लगे कि वह बाइक के कागजात में उनके नाम कर दें. पुत्री ने उन्हें समझाने का असफल प्रयास किया. अंतत: उसने साहस भरा कदम उठाते हुए लड़के से बात की और बिना किसी को कुछ बताये बाइक का कागजात लेकर बिना शादी के ही ससुराल पहुंच गयी. इधर, शनिवार की रात उसके पिता थाने पहुंचे और शिकायत करायी कि उनकी पुत्री गायब है. पुलिस परेशान हो गयी. सब इंस्पेक्टर सउद अख्तर व साकेत सौरभ ने छानबीन की तो लड़की के भलखड़ी में होने का पता चला. उससे बात की गयी और दोनों को रविवार को थाना बुलाया गया. लड़की ने इस बात का जब खुलासा किया, तो सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये. उसके द्वारा कहा गया कि उसने अपने भावी पति से ही शादी कर ली है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता किया और समझौता हुआ. वर पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता को 10 हजार रुपये अतिरिक्त दिये और वधू व बाइक को लेकर अपने घर गये. थाना में ही नव दंपती ने फिर से एक दूसरे को माला पहनाया. यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें