अपहरण का आरोपित गिरफ्तार ( सात खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर पुलिस ने फेसर थाना क्षेत्र के चेतन गांव के ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी अवर निरीक्षक बाल शरण मोची ने गांव से की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह दाउदनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 292/14 का नामजद आरोपित है. यह प्राथमिकी 11 अक्तूबर 2014 को दर्ज की गयी थी. इसमें दो नामजद आरोपित बनाये गये थे. यह मामला जमुआवा गांव के ब्रहम स्थान से शादी के नियत से एक लड़की का अपहरण मामले से संबंधित है.धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तारदाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर पुलिस ने ओबरा थाना क्षेत्र के रतनपुर टोला महुआ बिगहा के राम नारायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह गिरफ्तारी अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह दाउदनगर थाना कांड संख्या 27/15 का नामजद आरोपित है. यह मामला धोखाधड़ी का है. यह प्राथमिकी चंद्रभूषण ओझा द्वारा दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में शुक्रवार को भी पुराना शहर निवासी राजेंद्र प्रसाद ओझा व बबलू ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मनार के पूर्व सरपंच का निधनदाउदनगर (अनुमंडल) मनार के पूर्व सरपंच युगेश्वर सिंह का 88 वर्ष के उम्र में निधन हो गया. उनके पुत्र व कुुंजी बिगहा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वे 1978 से 2011 तक सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व करते रहे. पेंशन के 51 आवेदनों को मिली स्वीकृतिदाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड की कनाप पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 51 आवेदकों के आवेदनों को स्वीकृति मिली है. इनमें 44 वृद्धापेंशन व सात विधवा पेंशन के लाभुक हैं,जिन्हें नवंबर से ही पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा ने इस स्वीकृति के लिए एसडीओ राकेश कुमार व बीडीओ अशोक प्रसाद का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस लाभ से वंचित सभी लाभुकों को लाभ दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.’समाज की उपेक्षा की नहीं थी उम्मीद’दाउदनगर (अनुमंडल) जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने कहा है कि उनके समाज की उपेक्षा की उम्मीद किसी को नहीं थी. शुक्रवार को जब मंत्रिमंडल गठित हुआ तो उम्मीद टूट गयी. वैसे राजनीति में संभावनाएं हमेशा बनी रहती है. समाज के चिंतित लोगों को धैर्य रखने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समाज की चिंता को भी दूर करेंगे. श्री चंद्रवंशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को मंत्री बनाये जाने की मांग जायज है. उन्होंने नीतीश कुमार के प्रति पूरी आस्था और समर्पण का भाव रखते हुए विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है. जलेंद्र राजवंशी, रामानंद सिंह, धीरेंद्र कुमार रत्नाकर, नवलेश यादव, सत्येंद्र चंद्रवंशी, पप्पू गुप्ता, अजय कुशवाहा ने भी उन्हें मंत्री बनाने की मांग की है.अशोक सिंघल के निधन पर जताया शोकदाउदनगर (अनुमंडल) ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण वर्मा ने विहिप नेता अशोक सिंघल के निधन पर शोक जताया है. श्री वर्मा ने कहा कि वे हिंदू नीतियों के संरक्षक थे. उनके निधन से भारतीय समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है. ‘नीतीश मंत्रिमंडल में औरंगाबाद की हुई उपेक्षा’दाउदनगर (अनुमंडल) भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल में औरंगाबाद जिले की उपेक्षा की गयी है. जब एनडीए गंठबंधन की सरकार थी, तो जिले से रामाधार सिंह मंत्री थे. कृषि प्रधान इस जिले के विधायक को सहकारिता जैसा महत्वपूर्ण विभाग मिला था. इस विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन के पांच विधायक चुने गये. फिर भी मंत्रिमंडल में जिले की उपेक्षा की गयी. श्री तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि महागंठबंधन नेताओं द्वारा चंद्रवंशी समाज की भी घोर उपेक्षा की गयी है. पहले तो टिकट नहीं दिया गया और फिर मंत्रिमंडल में भी इस समाज के किसी नेता को शामिल नहीं किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार ( सात खबर)
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार ( सात खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर पुलिस ने फेसर थाना क्षेत्र के चेतन गांव के ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी अवर निरीक्षक बाल शरण मोची ने गांव से की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह दाउदनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 292/14 का नामजद आरोपित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement