गोलीबारी मामले के दो आरोपित पकड़ाये (चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर पुलिस ने सोनी निवासी डब्ल्यू यादव व रंजीत यादव को गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों को जिनोरिया से गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर जिनोरिया शराब भट्ठी पर अगस्त 2014 में गोलीबारी करने का आरोप है. इससे संबंधित प्राथमिकी ओबरा थाना के जगेया निवासी रंजीत कुमार यादव ने दर्ज करायी थी. इस संबंध में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी संख्या 227/14 है.धोखाधड़ी के एक मामले में दो गिरफ्तार दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में पुराना शहर वार्ड संख्या 09 निवासी राजेंद्र प्रसाद ओझा व बबलू ओझा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों गोह थाना के दधपी गांव के निवासी है. इनके खिलाफ चंद्रभूषण ओझा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. संपत्ति विवाद में धोखा देने का आरोप है.धनबाद से बरामद हुई अपहृतादाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से शादी के नियत से कथित तौर पर अपहृत नाबालिग मंजु (काल्पनिक नाम) को स्थानीय पुलिस ने धनबाद से बरामद किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एएसआइ शौकत खान ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पहुंच कर 17 वर्षीय मंजु को बरामद किया. इसका अपहरण 25 अगस्त 2015 को हुआ बताया गया था. इस मामले में इसके पिता ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपियों पर शादी की नियत से बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया गया था. इसके साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.बाइक के धक्के से महिला घायल दाउदनगर (अनुमंडल) जिनोरिया से घर जाने के क्रम में बाइक के धक्के से सेवही निवासी जनाका देवी जख्मी हो गयी. इस संबंध में जख्मी महिला के देवर रवींद्र कुमार ने गुरुवार को दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही सुशील कुमार व अज्ञात मोटरसाइकिल चालक को नामजद आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जिनोरिया से दवा लेकर घर जाने के क्रम में रास्ते में आरोपियों ने जानबूझ कर धक्का मार दिया. इससे वह जख्मी हो गयी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पहले भी सुशील ने भाभी के साथ मारपीट की थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Advertisement
गोलीबारी मामले के दो आरोपित पकड़ाये (चार खबर)
गोलीबारी मामले के दो आरोपित पकड़ाये (चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर पुलिस ने सोनी निवासी डब्ल्यू यादव व रंजीत यादव को गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों को जिनोरिया से गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर जिनोरिया शराब भट्ठी पर अगस्त 2014 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement