छठ घाट पर पकड़ाये नौ उचक्के पुलिस ने किया हजारों रुपये का जेवरात बरामद (फोटो नंबर-41,42)कैप्शन- चोरी के माल के साथ पकड़े गये पॉकेटमार औरंगाबाद (ग्रामीण) एक तरफ भगवान सूर्य की महिमा का गुणगान श्रद्धालु कर रहे थे तो दूसरी तरफ इश्वर के महिमा में लीन श्रद्धालुओं को पॉकेटमार कर परेशान कर रहे थे. आखिरकार पुलिस ने पॉकेटमारों को रंगे हाथ पकड़ लिया. बुधवार की सुबह रफीगंज के धावा नदी के काली घाट पर उगते सूर्य को अर्घ देने के दौरान रफीगंज पुलिस ने नौ पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. इसमें सात महिला शामिल हैं. पकड़े गये पॉकेटमार चुन्नी मिश्रा, पप्पू मिश्रा, रूबी देवी, संजू देवी, गुड्डी देवी, बेबी देवी, शोभा देवी, बुधनी कुमारी व पूनम कुमारी के पास से सोने की चेन, दो सोने का लॉकेट, जिउतीया व पायल बरामद किया गया है. पुलिस इन सभी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. वैसे कुछ लोगों ने अपना और अपने घर का नाम बताया है. लेकिन, उनकी जानकारी से पुलिस संतुष्ठ नही है. चुन्नी मिश्रा झारखंड के कोडरमा थाना के जलवाबाद का रहने वाला है. इन सभी का गिरोह है जो छठ के दौरान विभिन्न पूजा स्थलों पर फैला है. थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि दो लोगों का नाम सामने आया है. पॉकेटमार रफीगंज के नंदू शौण्डिक की पत्नी नीलम देवी और संजय साव की पत्नी गायत्री देवी के गहनों को पॉकेटमारों ने हाथ साफ किया था. मामले की छान बीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छठ घाट पर पकड़ाये नौ उचक्के
छठ घाट पर पकड़ाये नौ उचक्के पुलिस ने किया हजारों रुपये का जेवरात बरामद (फोटो नंबर-41,42)कैप्शन- चोरी के माल के साथ पकड़े गये पॉकेटमार औरंगाबाद (ग्रामीण) एक तरफ भगवान सूर्य की महिमा का गुणगान श्रद्धालु कर रहे थे तो दूसरी तरफ इश्वर के महिमा में लीन श्रद्धालुओं को पॉकेटमार कर परेशान कर रहे थे. आखिरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement