21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधि के अनुसार जोड़ देना है

प्रतिनिधि के अनुसार जोड़ देना है (फोटो नंबर-7,8,9)परिचय- अर्घ देतीं व्रती कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मंगलवार की शाम डूबते व बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. प्रखंड के भास्कर नगर दुमुहान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. […]

प्रतिनिधि के अनुसार जोड़ देना है (फोटो नंबर-7,8,9)परिचय- अर्घ देतीं व्रती कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मंगलवार की शाम डूबते व बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. प्रखंड के भास्कर नगर दुमुहान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके अतिरिक्त परता धाम, नवीनगर रोड अंबा के बतरे नदी घाट, देव रोड स्थित बटाने नदी छठ घाट,पंचदेव धाम चपरा, खैरो पोखर, दधपा, परसा, रसुलपुर, प्राचीन गढ़ कुटुंबा व रामरेखा नदी के बोदी बांध आदि कई स्थानों पर भगवान सूर्य का उपासना कर व्रतियों ने अर्घ दिया.छठ पूजा को लेकर लोगों में आस्था के साथ काफी उत्साह देखा गया. व्रती को हर संभव सहयोग करने में लोग जुटे रहे. कई जगहों पर लोगों ने फल का वितरण किया तो अर्घ समाप्त होने के बाद कई जगहों पर स्टॉल लगा कर व्रतियों के लिए नि:शुल्क चाय की व्यवस्था की गयी थी. दुमुहान पुल के समीप रामकृत तिवारी नेउरा सूर्यमल के सौजन्य से सड़क के किनारे स्टॉल लगा कर ओम प्रकाश तिवारी, शंकर दयाल तिवारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, शैलेश कुमार तिवारी ने विधिवत रूप से फल का वितरण किया गया. गौरक्षा समिति के अध्यक्ष रविंद पांडेय के नेतृत्व में आलोक कुमार, दीन दयाल, मुकेश पांडेय आदि ने फल का वितरण किया. संजीव यादव के नेतृत्व में भी दुमुहान में फल का वितरण किया गया.अंबा में भोला सिंह, अशोक सिंह, छोटू कुमार सोनी ने फल का वितरण किया.कुटुंबा घाट पर न्यू चैलेंज कमिटी ने फल का वितरण किया. इधर सतबहिनी मंदिर के समीप राजीव कुमार के नेतृत्व में टी स्टॉल लगा कर बुधवार को व्रतियों को चाय पिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें