मिट्टी से दब कर किशोरी जख्मी(तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर के वार्ड संख्या सात में मिट्टी से दब कर 12 वर्षीय रूनी परवीन जख्मी हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है. पता चला है कि वह मिट्टी लाने गयी हुई थी. अचानक मिट्टी का मटकान ध्वस्त हो गया और उसमें दब कर वह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे निकाल कर दाउदनगर पीएचसी लाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है.23 अक्तूबर से युवक लापतादाउदनगर(अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के राजकुमार बिगहा के 24 वर्षीय युवक सिकंदर कुमार पिछले 23 अक्तूबर से लापता है. इस संबंध में लापता युवक के पिता कामेश्वर यादव द्वारा एक सनहा दाउदनगर थाने में दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि वह 23 अक्तूबर को दिल्ली से घर आने के लिए महाबोधि ट्रेन से चला था, लेकिन आज तक घर नहीं पहुंच पाया.पुण्यतिथि पर किये गये याददाउदनगर(अनुमंडल) देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को पुराना शहर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर एक समारोह का आयोजन किया गया. स्मारक समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर मनोज कुमार मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, साहिद हुसैन, अनिश अंसारी, सिकु राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे. कहा गया कि उनकी जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को वृहद कार्यक्रम होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मट्टिी से दब कर किशोरी जख्मी(तीन खबर)
मिट्टी से दब कर किशोरी जख्मी(तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर के वार्ड संख्या सात में मिट्टी से दब कर 12 वर्षीय रूनी परवीन जख्मी हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है. पता चला है कि वह मिट्टी लाने गयी हुई थी. अचानक मिट्टी का मटकान ध्वस्त हो गया और उसमें दब कर वह जख्मी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement