जांच परीक्षा छत की रेलिंग व छत की दीवार पर (फोटो नंबर-17) परिचय – उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवां के छत की रेलिंग पर विद्यार्थी (कैंपस पेज के लिये) दाउदनगर (अनुमंडल) विद्यालय अवधि में बच्चों की सुरक्षा की सारी जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन पर होती है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी पूरी सुरक्षा के लिए विद्यालय जवाबदेह होता है. लेकिन शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दाउदनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवां की यह स्थिति देख कर समझा जा सकता है कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक बच्चों की सुरक्षा के प्रति कितना जवाबदेह हैं. इस विद्यालय में नौंवी व 10वीं की जांच परीक्षा चल रही है. छात्र छत की रेलिंग व छत की दीवार पर बैठ कर परीक्षा देते दिख रहे थे. यह स्थिति इस विद्यालय की लापरवाह व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. हालांकि जब इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक असफाक अहमद से उनके मोबाइल नंबर 9771557355 पर जब पूछा गया तो उनका जवाब था कि बच्चे रेलिंग पर नहीं बल्कि छत पर थे. उनके द्वारा बताया गया कि एक शिक्षक सवाल व कॉपी बांट चुके थे और ठंड के कारण बच्चे छत पर आ गये थे. उनके अनुसार बच्चों के बैठने के लिए बेंच व डेस्क की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था नहीं है.उच्च विद्यालय के लिए मात्र एक शिक्षक जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमित होने के बाद नौवीं व 10वीं में 163 बच्चों का नामांकन बच्चे है. 10वीं में छात्र-छात्राओं की संख्या 62 है. अभी तक हाइस्कूल के लिए मात्र एक ही शिक्षक इस विद्यालय में बहाल किये गये हैं. उनके भरोसे ही हाइस्कूल की पढ़ाई हो रही है. मध्य विद्यालय के लिए शिक्षकों की संख्या 10 है.होगी कार्रवाईइस संबंध में बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों को छत की रैलिंग पर बैठना वाकई गंभीर बात है. इसकी जांच की जायेगी. जाचोपरांत दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जांच परीक्षा छत की रेलिंग व छत की दीवार पर
जांच परीक्षा छत की रेलिंग व छत की दीवार पर (फोटो नंबर-17) परिचय – उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवां के छत की रेलिंग पर विद्यार्थी (कैंपस पेज के लिये) दाउदनगर (अनुमंडल) विद्यालय अवधि में बच्चों की सुरक्षा की सारी जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन पर होती है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी पूरी सुरक्षा के लिए विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement