21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सहित आठ जख्मी

मल्लुका बिगहा में डायन-ओझा के विवाद में दो पक्ष भिड़े औरंगाबाद (ग्रामीण) : माली थाना क्षेत्र के मल्लुका बिगहा गांव में डायन-ओझा के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में रामदेनी प्रजापति, दूखन प्रजापति, विश्वनाथ प्रजापति, व्यंकटेश्वर प्रजापति, उमेश प्रजापति, दलकेशरी देवी, पूनम देवी, श्यामबिहारी सहित आठ लोग जख्मी हो गये. कई […]

मल्लुका बिगहा में डायन-ओझा के विवाद में दो पक्ष भिड़े
औरंगाबाद (ग्रामीण) : माली थाना क्षेत्र के मल्लुका बिगहा गांव में डायन-ओझा के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में रामदेनी प्रजापति, दूखन प्रजापति, विश्वनाथ प्रजापति, व्यंकटेश्वर प्रजापति, उमेश प्रजापति, दलकेशरी देवी, पूनम देवी, श्यामबिहारी सहित आठ लोग जख्मी हो गये.
कई लोगों को हल्की चोटें भी आयी है. अधिकतर जख्मियों का इलाज रेफरल अस्पताल नवीनगर में किया गया. जिन जख्मियों की स्थिति गंभीर थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया. सदर अस्पताल में घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जख्मियों का फर्द बयान लिया. घटना शनिवार की है.
इस मामले में प्राथमिकी माली थाना में रविवार को हुई है. रामदेनी प्रजापति, दूखन प्रजापति आदि जख्मियों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले श्यामबिहारी चौहान का पुत्र पानी में डूबकर मर गया था. इसी को लेकर श्यामबिहारी व उनके परिजनों ने दलकेसरी देवी पर डायन का आरोप लगाया और फिर घर में घुसकर उसकी पिटाई करने लगे.
जब परिवार के लोग बचाने गये तो सभी को भी बेरहमी से पिटाई की. जबकि श्यामबिहारी चौहान का कहना है कि बेवजह के विवाद का तुल देखकर हमलोगों के साथ मारपीट की गयी है. डायन-ओझा का विवाद गलत है. इधर, माली थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी 49/15 और 50/15 के रूप में दर्ज की गयी है.
दिनेश प्रजापति व श्यामबिहारी ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. इस घटना के बाद मल्लुका बिगहा गांव में तनाव कायम है. जिस पर पुलिस भी नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें