औरंगाबाद (नगर) : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन उत्तरी सबजोनल कमेटी के प्रवक्ता राहुल ने बताया कि गुरुवार की सुबह गया िजले के बांकेबाजार थाना के बाराटांड़ गांव के रहनेवाले विजय प्रजापति पिता नारायण प्रजापति, तिजिया देवी पति नारायण प्रजापति, विजय कुमार, भोला यादव पिता स्वरूप यादव, धर्मेंद्र कुमार, पिता भुवनेश्वर यादव, मनोरमा देवी पति कृष्णा याद व, सकुंती देवी पति विजय यादव, मरछी देवी पति सोहरायी यादव, मीना देवी पति रामचंद्र यादव, झमनिया के रहनेवाले प्रमोद कुमार पिता लखन सिंह भोक्ता,
छवनिया देवी व मोरैनिया के रहनेवाले कामता सिंह भोक्ता, राजेश सिंह भोक्ता के घर में पुलिस ने छापेमारी के नाम पर जम कर लूट पाट किया है. बक्सा, अटैची में रखे हुए जेवर, कपड़ा व रुपये को लूट लिया. जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनलोगों के साथ मारपीट की गयी गयी. यही नहीं अभद्र व्यवहार भी किया गया. छापेमारी के नाम पर लूटपाट व चोरी की जा रही है.
माओवादी के बढ़ते जनाधार को देख कर पुलिस हताश हो गयी है और इस तरह की कार्रवाई कर रही है. इसकी निंदा संगठन करती है. यहीं नहीं पुलिस कर्मियों, अफसरों के चल, अचल संपत्ति को जब्त करते हुए मौत की सजा देने की अपील जनता से की है.