Advertisement
जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, पांच जख्मी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : रिसियप थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. भूमि विवाद पहले से ही चला आ रहा है, जो सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच गहरा गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : रिसियप थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. भूमि विवाद पहले से ही चला आ रहा है, जो सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच गहरा गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद जब मामला शांत हुआ तब तक पांच लोग जख्मी हो चुके थे.
इस घटना में जख्मी हुए केदार पासवान, सुनील पासवान व टिपू पासवान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. टिपू ने बताया कि शाम के वक्त बच्चों-बच्चों के खेल में विवाद हुई, जिसको जमीन विवाद का मुद्दा बना कर केदार पासवान, सुनील पासवान सहित आधे दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया. जबकि केदार पासवान, सुनील पासवान ने बताया कि टिपू पासवान, दुधेश्वर पासवान, विनय पासवान सहित अन्य लोगों ने उस समय हमला बोल दिया जब हमारा परिवार अपने दरवाजा पर ही बैठे थे.
इस घटना में दुधेश्वर और विनय को भी चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने जख्मियों का फर्द बयान लिया. रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है, फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement