Advertisement
बंद पड़े 108 एंबुलेंस को शीघ्र करायें चालू : डीएम
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने स्वास्थ विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो वित्तीय वर्ष के लिए पैसे आये हुए हैं उसे हर हाल में बाल […]
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने स्वास्थ विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो वित्तीय वर्ष के लिए पैसे आये हुए हैं उसे हर हाल में बाल जननी स्वास्थ्य योजना के तहत खर्च करना है.
इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
रुपये क्यों नहीं खर्च हो पा रही है इसकी समीक्षा प्रत्येक माह होनी चाहिए. यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो उसे दूर करें. योजना के रुपये खर्च करने में जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस जिले में पिछले कई माह से 108 एंबुलेंस का परिचालन नहीं हो पा रहा है. जिस तरह से 102 एंबुलेंस का परिचालन हो रहा है, उसी तरीके से 108 एंबुलेंस का परिचालन अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि औरंगाबाद जिला को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. अब तक इस क्षेत्र में क्या प्रगति हुई है, इसकी रिपोर्ट हर हाल में सौंपे. हर हाल में सदर अस्पताल को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा.
इसमें लापरवाही बरतनेवाले लोगों का रिपोर्ट सौंपे, ताकि यह जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल बन सके. इसके अलावे जिलाधिकारी ने अन्य बिदुंओं पर बैठक की और आवश्यकता अनुसार पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज, जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ जनार्दन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
वोट के विवाद में गोलीबारी, मामला दर्ज
औरंगाबाद देव थाना क्षेत्र के कंतरी गांव में वोट देने व दिलाने के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है. घटना रविवार की रात की है. मोहम्मद जावेद आलम के घर पर गोलीबारी की गयी. घटना की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार कंतरी गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. सोमवार की सुबह डीएसपी पीएन साहू भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. मोहम्मद जावेद ने पुलिस को बताया कि आनंद कुमार, पिंटू कुमार, मनीष कुमार सहित कई लोग गोलीबारी में शामिल थे. देव थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद जावेद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि कंतरी गांव में चुनाव के पहले भी दो पक्षों में वोट को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ली. इसी का परिणाम है कि गोलीबारी की घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement