Advertisement
डायन बता कर की मारपीट, तीन जख्मी
औरंगाबाद (नगर) : फेसर थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में डायन व ओझा को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इनमें घायल शांति देवी, सुधीर कुमार व रामप्रवेश यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना से संबंधित जानकारी देते हुए […]
औरंगाबाद (नगर) : फेसर थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में डायन व ओझा को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इनमें घायल शांति देवी, सुधीर कुमार व रामप्रवेश यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रामप्रवेश यादव ने बताया कि गांव के ही चंद्रदीप यादव, सीता यादव, अजीत कुमार, शांति देवी को डायन बताते हुए लाठी-डंडे से जम कर पिटाई की. बचाव करने के लिए हमलोग पहुंचे तो पिटाई की गयी.
घटना की सूचना फेसर थाने की पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने पहले सभी घायलों का इलाज कराने की सलाह दी. फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है, हालांकि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दी गयी है. फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement