मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज विधानसभा में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए पुलिसकर्मियों व चुनाव कर्मियों को भेजा जा चुका है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी से निबटने की पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गयी है, जिससे सभी लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके. इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार अंबष्ट व गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के लिए प्रखंड क्षेत्र में छह कलस्टर सेंटर बनाये गये हैं. रफीगंज में दो, कासमा में दो एवं पौथू में दो कलस्टर बनाये गये हैं, जहां रात में पुलिस बल एवं चुनावकर्मी ठहरेंगे. शुक्रवार की सुबह नजदीकी बूथ पर ड्यूटी में तैनात हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 174 बूथ बनाये गये हैं तथा पांच सहायक मतदान केंद्र हैं. इसमें बराही, खैरा, कन्या मध्य विद्यालय रफीगंज, फीता बिगहा व लोक स्वास्थ्य कार्यालय शामिल हैं. गोह विधानसभा क्षेत्र में एक 31 बूथ एवं एक सहायक बूथ पौथू में बनाया गया है. वही, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के रफीगंज प्रखंड में 23 सेक्टर में बूथों को बांटा गया है. वहीं गोह विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ को चार सेक्टरों में बांटा गया है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सेक्टर के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर निर्वाचन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बराबर निरीक्षण किया जायेगा. सभी बूथों पर सीआरपीएफ, पुलिस बल सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है.
Advertisement
मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था
मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज विधानसभा में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए पुलिसकर्मियों व चुनाव कर्मियों को भेजा जा चुका है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी से निबटने की पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गयी है, जिससे सभी लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement