17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल केंद्र से पइसा मिलल, बिहार में उ चारा घोटाला के रूप में खर्च होगेल : जीतन

नवीनगर (औरंगाबाद) : जनता हाइस्कूल बड़ेम के मैदान में चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मगही भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में परिवर्तन के बात आइल हे, परिवर्तन होवे के चाही. 15 साल राबड़ी-लालू, आउ 10 साल नीतीश जी, 25 साल विकास के रूपरेखा हम देखली. तब हमर […]

नवीनगर (औरंगाबाद) : जनता हाइस्कूल बड़ेम के मैदान में चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मगही भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में परिवर्तन के बात आइल हे, परिवर्तन होवे के चाही. 15 साल राबड़ी-लालू, आउ 10 साल नीतीश जी, 25 साल विकास के रूपरेखा हम देखली.
तब हमर मन में इ बात आइल व वृद्धापेंशन से लेके किसान के बिजलीबिल माफ करेला प्रस्ताव लइली, ओकरो नीतीश कुमार रद्द कर देहलन. बेरोजगारी भत्ता पांच हजार कइलीहल, ओकरो रद्द कर देलथून, तबो हम जबरदस्ती एक हजार देलिओ. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गेल, पांच डिसमिल जमीन या मार्केट भेलू के हिसाब से गरीबन के पैसा देबल चहलू, ओकरो रद्द कर देलथून. इ सब काम उनका पसंद ना आइल, सिर्फ हरिजन, आदिवासी, बैकवर्ट, अति पिछड़ा में ही गरीब न ओवे ह सवर्णों में भी गरीब हअ. उनकर उत्थान के बात जब हम कइली, इहो बात नीतीश जी के पसंद न आइल.
यदि जब हम उनकर बात मनती तो मुख्यमंत्री पद से ना हटतीहल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब हम इ सब बात कहली त कहलन की ई ता हमार दिल के बात कहलअ. चलअ हमरा साथे रहअ आउर हम उनका साथे हो गेलीओ. हर साल बिहार में केंद्र से पइसा मिलल, बाकी विकास के नाम पर खर्च ना हो सकल. उ खर्च अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला के रूप में होगेल. इहे से कह हिओ केंद्र जइसन बिहारो में एनडीए के सरकार बनाव ताकि चार पहिया के गाड़ी तेजी से विकास के पथ पर दउरे. नवीनगर विधानसभा से एनडीए गंठबंधन भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह के आपन एक-एक कीमती मत देके विधानसभा भेजअ. इनकर स्थान उ सब बड़नेतन में गिनल जाहे. तोहनी विधायक बना कर इनका भेजउ और उहा से बड़ नेता बन के लौटतथू.
आतंक का राज खत्म करने की लड़ाई : नरेंद्र सिंह
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश से लेकर देश भर में आतंक का राज खत्म करने की लड़ाई चल रही है. प्रधानमंत्री इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बिहार को देश के मानचित्रों पर खड़ा करना चाहते हैं. इसमें लालू प्रसाद व नीतीश कुमार जैसे लोग टांग अड़ा रहे हैं.
गांधी का यह सपना था अंतिम व्यक्ति जब तक ऊंची जगह पर नहीं जायेगा तब तक नयी आजादी का कोई मतलब नहीं है. जब एक गरीब का बेटा गुदरी का लाल जीतन राम मांझी अपना परचम लहराने लगे, तो उनसे कुरसी छीन ली गयी. इसलिए किसी के झांसे में नहीं और नवीनगर के भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला कर नरेंद्र भाई मोदी के हाथों को मजबूत करें.
नवीनगर से गोपाल भइया को प्यार चाहिए : मनोज तिवारी
भोजपुरी के सिने स्टार व सांसद मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरिया आवाज को बुलंद करते हुए गीत के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर यह बात कही कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता. यह चुनाव बिहार का पहला चुनाव है.
क्योंकि नीतीश जी यह कहते थे कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा, हम उनके साथ खड़े हाेंगे और जब नरेंद्र भाई मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के रूप में विशेष राज्य दर्जा से दोगुना पैसा दे दिया, लेकिन नीतीश जी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. तब मुझे लगा कि ये बिहार का विशेष राज्य का दर्जा के लिए नहीं बल्कि अपनी कुरसी के लिए लड़ रहे थे. गीत के माध्यम से कहा कि ‘ जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए, सड़क, बिजली, हर द्वार, सबका विकास, सबका प्यार चाहिए, एक बार बीजेपी सरकार चाहिए ,नवीनगर से गोपाल भइया को प्यार चाहिए, दर्द बढ़ल बा दर्द मिटावे निकलल मेला है, ई भीड़ ना है नीतीश लालू जी परिवर्तन के रेला हअ.
होई सपना साकार, अब बदली बिहार : पवन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि का हो भइया ठीक बानी जा नू और फिर गीत के बोल आरंंभ हो गये ‘ होई सपना साकार अब बदली बिहार, फुलवरिया गमगी ए भइया, जंगल राज सफाइया हो मड़ाइया चमकी ए भइया’ इसके अलावे दोनों स्टार सुपर कलाकारों ने संयुक्त रूप में मंच से गीत साझा किया और गोपाल नारायण सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए एक बार मौका देने की बात कही.
मंच पर जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह भी देखे गये. इस दौरान डाॅ अर्जुन सिंह, युवा मोरचा अध्यक्ष राहुल कुमार, सुनील भारती, अनूप ठाकुर, राज कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें