33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी स्टार के रोड शो में उमड़ी भीड़

हम प्रत्याशी संतोष सुमन के लिए मांगे वोट अंबा (औरंगाबाद) : भोजपुरी स्टार व अभिनेता पवन सिंह व आनंद मोहन ने कुटुंबा विधानसभा के अंबा में रोड शो निकाल कर हम प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन के लिए वोट मांगा. रैली कुटुंबा थाना के तमसी मोड़ से निकाली गयी और अंबा होते हुए बालुगंज तक गयी. […]

हम प्रत्याशी संतोष सुमन के लिए मांगे वोट
अंबा (औरंगाबाद) : भोजपुरी स्टार व अभिनेता पवन सिंह व आनंद मोहन ने कुटुंबा विधानसभा के अंबा में रोड शो निकाल कर हम प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन के लिए वोट मांगा. रैली कुटुंबा थाना के तमसी मोड़ से निकाली गयी और अंबा होते हुए बालुगंज तक गयी.
अपनी भोजपुरी आवाज में पवन ने युवा, माताओं-बहनों समेत सभी मतदाताओं को टेलीफोन पर बटन दबाने की अपील की.
आनंद मोहन द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ कईसन बा जमाना, कईसन सरकार हो, हई देखा, हई देखा बीए करके बकरी चरावा ता’ सुन कर युवा वर्ग झूम उठे. रोड शो को देखने के लिए सड़क पर हुजूम इतनी उमड़ी की काफी देर तक जाम सा लगा रहा. सड़क के दोनों किनारे के घर के छत पर भी लोग ठसाठस भरे हुए थे.
लोग दोनों अभिनेताओं को हाथ हिला कर अभिनंदन कर रहे थे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इस शो के माध्यम से एनडीए ने अपनी जनमत का एहसास करा दिया. हर युवा के मुख से इस शो की चर्चा सुनी जा रही है. इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह, भाजपा नेता ईश्वरी सिंह, आकाश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें