14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे जिले में उल्लास के साथ नवरात्र शुरू

पूरे जिले में उल्लास के साथ नवरात्र शुरू मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आकर्षक रूप से सजाया जा रहा पूजा पंडाल(फोटो नंबर-34)कैप्शन- पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु औरंगाबाद (नगर)मंगलवार से नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्र उल्लास के साथ शुरू हो गया. सुबह से ही पूजा-अर्चना में श्रद्धालु जुट गये. […]

पूरे जिले में उल्लास के साथ नवरात्र शुरू मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आकर्षक रूप से सजाया जा रहा पूजा पंडाल(फोटो नंबर-34)कैप्शन- पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु औरंगाबाद (नगर)मंगलवार से नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्र उल्लास के साथ शुरू हो गया. सुबह से ही पूजा-अर्चना में श्रद्धालु जुट गये. पहले दिन विभिन्न मंदिरों, पूजा पंडालों व अपने-अपने घरों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की. इसी तरह नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करने की जाती है. इस पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है. लोग मंदिर, पूजा पंडालों के अलावे अपने घरों में नौ दिनों तक मां दुर्गा का पाठ कराते हैं. मंगलवार को सुबह चार बजे से ही विभिन्न मंदिरों में दुर्गा मां का जयकारा लगने लगा, वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा को लेकर विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए आकर्षक रूप से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. आयोजकों द्वारा कार्यक्रम कराने की भी तैयारी चल रही है. मंदिरों व पूजा पंडालों को चाइनिज लाइटों के साथ-साथ फूल माला से आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. इस पर्व में लोग नौ दिनों तक उपवास रहकर भी पूजा-अर्चना करते हैं. मां दुर्गा पूजा कमेटी, मां शेरावाली कमेटी, आर्यण महाजन क्लब के कार्यकर्ता पूजा को भव्य रूप देने में जूट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें