31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

35 बोरा महुआ के साथ शराब बरामद

35 बोरा महुआ के साथ शराब बरामदउत्पाद पुलिस को छापेमारी में मिली कामयाबी(फोटो नंबर-2 3)कैप्शन- मिठइया में बरामद महुआ औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव के पहले जिलाधिकारी के आदेश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र के […]

35 बोरा महुआ के साथ शराब बरामदउत्पाद पुलिस को छापेमारी में मिली कामयाबी(फोटो नंबर-2 3)कैप्शन- मिठइया में बरामद महुआ औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव के पहले जिलाधिकारी के आदेश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइया गांव में छापेमारी की गयी. विशुनदेव यादव, जगदेव यादव व नन्हे यादव के घर से भारी मात्रा में महुआ का फूल बरामद हुआ है. उत्पाद निरीक्षक आशुतोष ने बताया कि मिठइया गांव में गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी की गयी. यहां से 35 बोरा महुआ का फूल बरामद हुआ है. जावा महुआ व शराब भी बरामद किया गया, जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. सभी कारोबारी फरार हो गये. उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. आशुतोष ने यह भी बताया कि जिस जगह से महुआ बरामद हुआ है वहां से शराब बनाने के लिए महुआ की सप्लाइ की जाती थी. आस-पास के इलाके में पहले जावा महुआ मंगाया जाता है और फिर उससे शराब बनाया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि देव थाना के अदरी गांव में सुबह छापेमारी की गयी, वहां से 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. सिकंदर यादव व अजय यादव को इस कारोबार में संलिप्त रहने के लिए आरोपित बनाया गया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुआ है. इधर, उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें