मोदी व नीतीश अपनी बीवी से मोहब्बत नहीं हुआ, तो बिहारियों से उनका प्यार कैसे : पप्पू (फोटो नंबर-17) परिचय- सभा में शामिल पप्पू यादव व अन्य अंबा (औरंगाबाद)मेरी लड़ाई भ्रष्ट नेताओं से है. किसानों व गरीबों के इज्जत व रोटी-रोटी के लिए मैं महाभारत छेड़ दूंगा. ये बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहीं. वे कुटुंबा विधानसभा के टंडवा खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधन करते हुए उन्होंने लालू-नीतीश समेत मोदी पर जम कर निशाना साधा. अपने प्रत्याशी को जीताने के अपील करते हुए कहा कि सभी पार्टियां पैसे लेकर बाहरी उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है. स्थानीय नेताओं को किसी ने तरजीह नहीं दी. लालू व नीतीश बिहार के गरीब किसानों के सबसे बड़ा दुश्मन हैं. 25 वर्षों तक दोनों ने बिहार को बरबाद कर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया को संदेश देने वाला मगध बीमार है. यहां के गरीब भूखे हैं और जात-पात के नाम पर लोग उन्हें बरगला रहे हैं. एक करोड़ 21 लाख प्राथमिक स्कूल में एडमिशन होता है,पर उसमें मात्र छह लाख 64 हजार बीए व तीन लाख 63 हजार विद्यार्थी ही एमए तक पढ़ाई कर पाते हैं. गर्भवती मां को पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है, जिससे बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं. ऐसे में बिहार का विकास कैसे कह सकते हैं. एक गरीब व्यक्ति के खाना पर प्रतिदिन 18 रुपये 33 पैसा खर्च होता है, पर अमीर के कुत्तों पर 300 रुपये खर्च होता है. मांझी अपने को समाज का नेता बताते हैं और कहते हैं कि मेरे साथ महादलित समझ अन्याय किया गया, पर अब तक वे दशरथ मांझी के घर तक नहीं गये हैं. मोदी व नीतीश को अपनी बीवी से भी मोहब्बत नहीं हुआ, तो फिर बिहारियों से उनका प्यार कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी हुई तो किसान को उनका हक देंगे. उद्योगपतियों की तरह किसान भी अपने उत्पादन का मूल्य निर्धारण करेंगे. सभा को संबोधित करते हुए हाजी नूर मोहम्मद मेदिनी ने अपने संबोधन में मुसलिम समुदायों को ललकारा और पार्टी को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा सिंह ने की. इस मौके पर सुदर्शन मेहता, चंदन मालाकार, कर्मचंद बैठा आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोदी व नीतीश अपनी बीवी से मोहब्बत नहीं हुआ, तो बिहारियों से उनका प्यार कैसे : पप्पू
मोदी व नीतीश अपनी बीवी से मोहब्बत नहीं हुआ, तो बिहारियों से उनका प्यार कैसे : पप्पू (फोटो नंबर-17) परिचय- सभा में शामिल पप्पू यादव व अन्य अंबा (औरंगाबाद)मेरी लड़ाई भ्रष्ट नेताओं से है. किसानों व गरीबों के इज्जत व रोटी-रोटी के लिए मैं महाभारत छेड़ दूंगा. ये बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement