हमारी सरकार में युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपेंद्र कुशवाहाकहा- आजादी के बाद बिहार का विनाश करने वाले फिर मांग रहे मौका (फोटो नंबर-4,5) परिचय-सभा में मंच पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व अन्य औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसडीहा हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट देने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह व देखरेख जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. सभा में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के नवजवानों में जो जोश देखने को मिल रहा है उसे देखने से स्पष्ट हो रहा है कि बिहार के नवजवानों ने इस जोश से वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. तभी नवजवानों को रोजगार उपलब्ध होगा. आजादी के बाद जिनकी भी सरकार बिहार में रही, सभी लोगों ने विकास के नाम पर बिहार को विनाश की ओर ले गया. आज सभी लोग आपस में मिल गये हैं. फिर से पांच साल का मौका बिहार के विकास के लिए मांग रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार का विकास नहीं किया, बल्कि अन्याय किया. जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. नीतीश कुमार का नारा है बढ़ता बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार. लेकिन यह बढ़ता हुुआ बिहार नहीं है नीतीश कुमार ने बिहार को ढोलता हुआ बिहार बना दिया. सभी गांवों में शराब की दुकानें खोलवा दी. शाम होते ही लोग हिलने ढुलने लगते हैं. उदाहरण देते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने सहोदर बहन के साथ दुष्कर्म करने का काम किया. यही नीतीश बिहार को आगे ले गये. शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. गरीबों का बेटा पढ़ नहीं पा रहा है. इस जिले के 70 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. फिर भी किसान विकसित नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार ने लाभ नहीं दिया. केंद्र सरकार ने किसानों से धान खरीदने के लिए जितना पैसा की आवश्यकता राज्य सरकार को दी उतना पैसा राज्य सरकार को देने का काम किया. बावजूद किसानों का धान नहीं खरीदा गया. यही नहीं जिन किसानों से धान खरीदा भी गया, उन्हें आज तक पैसा भी नहीं मिला. बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने जो पैकेज देने का वादा किया था उससे अधिक पैकेज दिया. फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पैकेज को विकास के रूप में खर्च नहीं किया. महागंठबंधन के लोगों के झांसे में नहीं आयें. वे लोग जात-पात की बात करेंगे. लालू सामाजिक न्याय की चिंता नहीं करते हैं. वे सिर्फ बेटा-बेटी व परिवार की चिंता करते हैं. जात-पात से ऊपर उठ कर वोटिंग करें.छोटका अहंकारी, तो बड़का परिवार का है पुजारी : नंद किशोरबिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अखबार पढ़ते होंगे. उसमें दो समाचार पढ़ने को मिलेगा. पहला समाचार बिहार का विकास कैसे किया जाये, इसकी चिंता नरेंद्र मोदी को है उससे संबंधित होगा, तो दूसरा समाचार बड़का- छोटका भाई का रहता है. दोनों भाई सुबह-शाम नरेंद्र मोदी को गाली देने में लगे रहते हैं. यही नहीं रात में सोने के समय सपने में भी मोदी-मोदी करते रहते हैं. नरेंद्र मोदी ने तो बिहार के विकास के लिए पैसा दिया, लेकिन अहंकारी मुख्यमंत्री ने धन्यवाद भी नहीं दिया. छोटका भाई अहंकारी है तो बड़का भाई परिवार के पुजारी. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार पैसा दे रही है. लेकिन बिहार सरकार विकास नहीं कर रही है.भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने कहा कि 55 करोड़ की लागत से पुल-पुलिया बनवाया, सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा, बिजली पहुंचाने का कार्य जारी है. लालू प्रसाद भूत हैं तो नंद किशोर यादव भविष्य है. 36 लाख की लागत से बसडीहा गांव में हाइस्कूल हमने बनवाया. कांग्रेस के नेता निखिल कुमार हैं,लेकिन वोट मांगने नहीं आये हैं. यह कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बल्कि एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. सभा को विजय यादव, अजय पासवान, अरुण सिंह, घनश्याम अग्रवाल, विजेंद्र सिंह ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हमारी सरकार में युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपेंद्र कुशवाहा
हमारी सरकार में युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपेंद्र कुशवाहाकहा- आजादी के बाद बिहार का विनाश करने वाले फिर मांग रहे मौका (फोटो नंबर-4,5) परिचय-सभा में मंच पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व अन्य औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसडीहा हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement