30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का विकास एनडीए में ही है संभव

बिहार का विकास एनडीए में ही है संभवलालू के शासन में होता था नरसंहार : कुशवाहा(फोटो नंबर-31,32)कैप्शन- सभा को संबोधित करते विधान भाजपा नेता, सभा में उपस्थित जनता औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विधान […]

बिहार का विकास एनडीए में ही है संभवलालू के शासन में होता था नरसंहार : कुशवाहा(फोटो नंबर-31,32)कैप्शन- सभा को संबोधित करते विधान भाजपा नेता, सभा में उपस्थित जनता औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा शामिल हुए. दोनों नेताओं ने लालू व नीतीश पर जम कर निशाना साधा और कहा कि बिहार का विकास एनडीए सरकार में ही होगा. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार आज कहा से कहां चल गया. जिस गति से बिहार का विकास होना चाहिए था उस गति से नहीं हुआ. प्रधानमंत्री पर नीतीश कुमार गलत बोलने का आरोप लगाते हैं. बिहार में जंगल राज चल रहा है. बिहार में अराजकता का माहौल कायम हो गया है. बिहार में आइपीएस पर गोली चल रही है. जब भाजपा साथ में थी तो बिहार का विकास काफी तेजी से हुआ. हटते ही बिहार में विकास की गति रूक गयी. जाति व अगड़ी, पिछड़ी के नाम पर लोगों से बात कर विकास के मुद्दे से नीतीश कुमार लोगों को भटकाना चाहते हैं. हम बिहार में विकास के नाम पर चुनाव लड़ने आया हूं. लालू जी के राज में क्या होता था, किसी से छुपी हुई नहीं है. औरंगाबाद, गया, अरवल जिले में नरसंहार होता था. लालू जी ने यदूवंशी को अपमानित करने का काम किया है. कहते चल रहे हैं कि हिंदू व ऋषि मुनी बीफ खाते हैं. नीतीश कुमार को बयान देना चाहिए कि लालू ने जो बीफ खाने की बात बोले हैं वह सही है या गलत. भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने कहा कि देव सूर्य मंदिर का विकास करने की बात भारत के प्रधानमंत्री ने कही है. मैने अपने क्षेत्र में सड़क का जाल बिछवाया, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया. उत्तर कोयल नहर में काम लग गया है. किसानों के खेतों में अगले वर्ष पानी आयेगा. जो गांव में बिजली नहीं पहुची है वहां पहुंच जायेगा. यदि कोई भूल हुआ होगा तो क्षमा कर देंगे. सभा को विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, इंद्रदेव यादव, विनोद सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें