7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रखंड अध्यक्ष लोजपा में शामिल

राजद प्रखंड अध्यक्ष लोजपा में शामिल (फोटो नंबर-27,34) परिचय- मंजु देवी का स्वागत करते प्रमोद सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज में राजद को करारा झटका लगा है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव लोजपा में शामिल हो गये. सोमवार को आरबीआर हाइस्कूल मैदान में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की सभा मंच पर […]

राजद प्रखंड अध्यक्ष लोजपा में शामिल (फोटो नंबर-27,34) परिचय- मंजु देवी का स्वागत करते प्रमोद सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज में राजद को करारा झटका लगा है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव लोजपा में शामिल हो गये. सोमवार को आरबीआर हाइस्कूल मैदान में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की सभा मंच पर उन्होंने शामिल होने की घोषणा की. उन्हें लोजपा के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा माला पहना कर पार्टी में शामिल किया गया. राजद के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव रविवार को रफीगंज में लालू जी की सभा की देखरेख प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से की थी. दूसरे दिन लोजपा के मंच पर आ गये और खुल कर कहा कि महागंठबंधन के प्रत्याशी कहते हैं कि आपकी मजबूरी है, इसलिए आप साथ दे रहे हैं. जबकि सच्चाई है कि हम मजबूर नहीं हैं. हम 15 साल पार्टी की सेवा की. विधायक को यह भ्रम है कि यहां के यादव व मुसलिम मजबूर हैं. हमने प्रमोद सिंह में विकास की झलक देखी है और हम इनका दामन थाम लिया.जीविका अध्यक्ष भी हुई शामिल महिला ग्राम संगठन (जीविका) समूह के अध्यक्ष मंजु देवी भी लोजपा में शामिल हुई. मंच पर उन्हें लोजपा प्रत्याशी द्वारा माला देकर स्वागत किया गया. मंजु देवी बोली हम 400 महिलाओं के साथ लोजपा में शामिल हुए हैं. प्रमोद सिंह विकास पुरुष हैं. अनाथ बच्चों को गोद लिया है. गरीबों के बारे में सोचते हैं. इसलिए हमने इनके साथ जाने का संकल्प लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें