Advertisement
लालू को समझाएं नीतीश-सोनिया : राजनाथ सिंह
रोहतास में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महागंठबंधन पर साधा निशाना बिक्रमगंज (रोहतास) : एक पड़ोसी यह जानने आया है कि यहां की आबो-हवा कैसी है. लूट, हत्या, दुष्कर्म व अपहरण की स्थिति कैसी है? बंद है या चालू है. यहीं जानने आया हूं और इससे अलग विकास व भाईचारे को बढ़ाने की बाते कहने आया […]
रोहतास में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महागंठबंधन पर साधा निशाना
बिक्रमगंज (रोहतास) : एक पड़ोसी यह जानने आया है कि यहां की आबो-हवा कैसी है. लूट, हत्या, दुष्कर्म व अपहरण की स्थिति कैसी है? बंद है या चालू है. यहीं जानने आया हूं और इससे अलग विकास व भाईचारे को बढ़ाने की बाते कहने आया हूं. ये बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिक्रमगंज स्थित इंटर कॉलेज के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व सोनिया गांधी से अपील करता हूं कि लालूजी के गो वध जैसी बातों से जनता को बरगलाना बंद करें व विकास की बातों पर चर्चा हो. पूर्वी उत्तर प्रदेश की भोजपुरी में पड़ोसी राज्य के रोहतास जिलावासियों से हाल पूछते हुए कहा कि नहर में पानी है क्या? डीजल अनुदान, राशन, केरोसिन, बिजली व सड़क सभी का हाल जाना.
मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा चला रहे लालू
मोहनिया(कैमूर). लोकतंत्र के इस महापर्व में लालू यादव ने विकास व जनता की मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा छेड़ दी है. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहनिया के जगजीवन मैदान में सभा संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अक्सर सीमा पर अशांति फैलाने के लिये गोला-बारूद दागता रहता है. चार महीने पहले उसके द्वारा अनावश्यक गोली बारी की गयी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement