Advertisement
हम ही सुधारे हैं, हम ही सुधारेंगे : नीतीश
नीतीश बोले : विरोधी चाहे जो भी आराेप लगाये, बिहार आगे बढ़ रहा है मदनपुर, गोह व नवीनगर में चुनाव सभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित औरंगाबाद : औरंगाबाद के मदनपुर, गोह व नवीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में काफी तेजी से विकास हुआ है. […]
नीतीश बोले : विरोधी चाहे जो भी आराेप लगाये, बिहार आगे बढ़ रहा है
मदनपुर, गोह व नवीनगर में चुनाव सभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
औरंगाबाद : औरंगाबाद के मदनपुर, गोह व नवीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में काफी तेजी से विकास हुआ है. विरोधी चाहे जो भी आरोप लगा लें, बिहार आगे बढ़ रहा है. विकास से संबंधित जो भी आंकड़े निष्पक्षता से प्रकाशित होते हैं, उसमें बिहार की विकास दर आगे रही है. सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.
बिहार में 67 लाख लोगों को पेंशन का लाभ किसी न किसी रूप में मिल रहा है. बच्चे अब स्कूल जा रहे हैं. लड़कियों को पोशाक व साइकिल योजना का लाभ मिल रहा है. पहले एक लाख 70 हजार लड़कियां स्कूल जाती थीं, अब आठ लाख 15 हजार स्कूल जा रही हैं. लड़कों की संख्या आठ लाख 28 हजार हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपावाले न जाने क्या-क्या बोल रहे हैं. कहते चल रहे हैं कि घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए नीतीश ने वादा किया था. यह झूठ है. अगर, उनके पास कोई टेप है, तो सुना दें. हमने तो उनका कालाधन व अच्छे दिनवाले वादे का टेप सुनाया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बिजली की स्थिति काफी सुधरी है.
36 हजार गांवों में बिजली पहुंची है. सरकार ने जो योजनाएं बनायी हैं, 2016 के दिसंबर तक हर गांव, टोले में बिजली पहुंचायी जायेगी. पहले यहां 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी, आज 3100 मेगावाट हो रही है. नवीनगर में बिजली प्लांट बिहार सरकार व एनटीपीसी द्वारा लगायी जा रही है. भाजपा केवल दुष्प्रचार करना जानती है. इस राज्य को हम ही सुधारे हैं और हम ही सुधारेंगे.
सबसे अधिक अपराध दिल्ली में:
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार व भाजपापर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा जंगलराज आने का प्रचार किया जा रहा है. लेकिन, सच्चाई है कि कानून व्यवस्था के मामले में 29 राज्यों में 22वें नंबर पर बिहार है और एक नंबर पर दिल्ली है. केंद्र के नाक के नीचे दिल्ली में सबसे अधिक अपराध होता है. तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश व चौथे नंबर पर हरियाणा है, जहां भाजपा का शासन है. महिलाओं पर होनेवाले अपराध में बिहार का 26वां स्थान है और दिल्ली पहले स्थान पर है. ये लोग हर बात में गुजरात की दुहाई देते हैं.
हाल ही में वहां पंचायत व नगर का चुनाव होना था, जिसे टाल दिया गया. कानून व्यवस्था का मामला बता कर. कहा गया कि अभी चुनाव नहीं कराया जा सकता. स्थिति खराब है. सोचिये यहां आकर भाषण देते हैं जंगलराज है. मैं कहना चाहता हूं बिहार में कानून का राज्य है. बिहार में कानून व्यवस्था के नाम पर कोई चुनाव नहीं टला. कहा, ये ऐसे लोग हैं जो कहते कुछ और करते कुछ हैं.
लोकसभा चुनाव में जितने वादे किये, एक पर खरा नहीं उतरे. अब एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये बिहार को पैकेज के रूप में दिया है, उसकी सच्चाई यह है कि एक लाख आठ हजार यह पुरानी योजना का है. अब ये लोग फिर वोट लेने आये हैं.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में केंद्र सरकार पटना में आकर बैठ गयी है. हमने तो तय किया कौन कितना सीट लड़ेगा. एक साथ उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. भाजपा के सहयोगी आपस में लड़ते रहे. अब है कि कौन बनेगा उनका नेता. हिम्मत नहीं घोषणा करने की. कहते हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. कभी आपने सुना प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति किसी राज्य के मुख्यमंत्री को कहता है डीएनए खराब है. गाली दी जा रही है. बीजेपी के ऑफिस में बैठ कर छाती तोड़ने की बात करते हैं.
सरकारी खर्च पर बिजली कनेक्शन घर-घर में : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी खर्च पर बिजली कनेक्शन हर गांव में देंगे. हर गांव में पक्कीकरण व नाली का निर्माण कराया जायेगा. पीने की पानी की व्यवस्था हम करेंगे और इसके लिए केंद्र या प्रधानमंत्री के पास कटोरा लेकर मांगने नहीं जायेंगे. केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फैलायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement