18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर व मदनपुर की सभा में केंद्र सरकार व भाजपा पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना

नवीनगर व मदनपुर की सभा में केंद्र सरकार व भाजपा पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना बिहार में हुआ विकास काफी तेजी से, विरोधी केवल झूठे : नीतीश(फोटो नंबर-16,17) औरंगाबाद कार्यालय औरंगाबाद के मदनपुर व नवीनगर प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए […]

नवीनगर व मदनपुर की सभा में केंद्र सरकार व भाजपा पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना बिहार में हुआ विकास काफी तेजी से, विरोधी केवल झूठे : नीतीश(फोटो नंबर-16,17) औरंगाबाद कार्यालय औरंगाबाद के मदनपुर व नवीनगर प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके पास अपनी हाजिरी लगाने आया हूं. यहां शांति, प्रेम व भाईचारा का माहौल कायम है. विकास काफी तेजी से हुआ है. विरोधी चाहे जो भी अनर्गल आरोप लगा लें, बिहार आगे बढ़ रहा है. विकास से संबंधित जो भी आंकड़े निष्पक्षता से प्रकाशित होती है उसमें बिहार का विकास का दर आगे रहा है. हम न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. विकास का मतलब अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. हमारे यहां 67 लाख लोगों को पेंशन का लाभ किसी न किसी रूप में मिल रहा है. बच्चे स्कूल के बाहर रहते थे. अब स्कूल जा रहे हैं. लड़कियां के लिए पोशाक, साइकिल योजना बनाया, उसका लाभ मिल रहा है. पहले एक लाख 70 हजार लड़कियां स्कूल जाती थी अब आठ लाख 15 हजार स्कूल जा रही है. वहीं लड़कों की संख्या आठ लाख 28 हजार हो गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे किसी ने पूछा था बिहार के लिए तसवीर बदलनी है तो कौन सी योजना है. हमने कहा था कि साइकिल चलाते स्कूल जाते तसवीर ही यहां की विकास की तसवीर है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले न जाने क्या-क्या बोल रहे हैं. वे कहते चल रहे हैं कि घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए नीतीश ने किया था वादा. ये पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं.अगर इनके पास मेरा कहा हुआ का कोई टेप है, तो सुना दे. हमने तो इनका काला धन व अच्छे दिन वाले का टेप घुम-घुम कर बिहार में सुनाया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बिजली की स्थिति काफी सुधरी है. 36 हजार गांवों में बिजली पहुंची है. जो योजनाएं हमनें बनायी है, 2016 के दिसंबर तक हर गांव, टोला में बिजली पहुंचायी जायेगी. पहले यहां 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी, आज 3100 मेगावाट हो रही है. नवीनगर में बिजली प्लांट बिहार सरकार व एनटीपीसी द्वारा लगायी जा रही है. भाजपा केवल दुष्प्रचार करना जानती है. इस राज्य को हम ही सुधारे हैं और हम ही सुधारेंगे. सबसे अधिक अपराध दिल्ली में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार व भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा जंगलराज आने का जो प्रचार किया जा रहा है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि कानून व्यवस्था के मामले में 29 राज्यों में 22 वां नंबर पर बिहार है और एक नंबर पर बिजली है. केंद्र के नाक के नीचे दिल्ली में सबसे अधिक अपराध होती है. तीसरा नंबर पर मध्यप्रदेश व चौथा नंबर में हरियाणा राज्य है, जहां भाजपा का शासन है. महिलाओं पर होने वाले अपराध में बिहार का 26वां स्थान है और दिल्ली पहले स्थान पर है. ये लोग हर बात में गुजरात की दुहाई देते हैं. हाल ही में वहां पंचायत व नगर का चुनाव होना था, जिसे टाल दिया गया. कानून व्यवस्था का मामला बता कर. कहा गया कि अभी चुनाव नहीं कराया जा सकता. स्थिति खराब है. सोचिये यहां आकर भाषण देते हैं जंगलराज है. मैं कहना चाहता हूं बिहार में कानून का राज्य है. बिहार में कानून व्यवस्था के नाम पर कोई चुनाव नहीं टला. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ऐसे लोग हैं जो कहते कुछ और करते कुछ हैं. लोकसभा चुनाव में वादे जितने किये एक पर खरा नहीं उतरा. अब एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये बिहार को पैकेज के रूप में दिया है, उसकी सच्चाई यह है कि एक लाख आठ हजार यह पुरानी योजना का है. अब ये लोग फिर वोट लेने आये हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारत सरकार पटना में आकर बैठ गयी है. हमने तो तय किया कौन कितना सीट लड़ेगा. एक साथ उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. भाजपा के सहयोगी आपस में लड़ते रहे. अब है कि कौन बनेगा उनका नेता. हिम्मत नहीं घोषणा करने का. कहते हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. कभी आपने सुना प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति किसी राज्य के मुख्यमंत्री को कहता है डीएनए खराब है, गाली दिया जा रहा है. बीजेपी के ऑफिस में बैठ कर छाती तोड़ने की बात करते हैं. सरकार खर्च पर बिजली कनेक्शन घर-घर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी खर्च पर बिजली कनेक्शन हर गांव में देंगे. हर गांव में पक्कीकरण व नाली का निर्माण कराया जायेगा. पीने की पानी की व्यवस्था हम करेंगे और इसके लिए हमें केंद्र या प्रधानमंत्री के पास कटोरा लेकर मांगने नहीं जायेंगे. केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फैलायेंगे.अंत में लोगों से अपील की कि गोह, नवीनगर व रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी को जीता कर भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें