नवीनगर (औरंगाबाद). टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गंगहर टोला महुआ दोहर गांव में 20 वर्षीय महिला ब्यूटी देवी ने अपनी सात माह की बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की है. जानकारी के अनुसार, ब्यूटी देवी और उसके पति अरुण कुमार के बीच शुक्रवार की सुबह पारिवारिक विवाद हुआ था.
पति को घर से बाहर जाने के बाद पत्नी ब्यूटी अपनी सात माह की बेटी को लेकर घर से पांच सौ गज की दूरी पर स्थित कुएं के पास पहुंची और उसमें कूद कर आत्महत्या कर ली. इधर, घर के परिजन महिला व उसके बच्चे को इधर-उधर खोजते रहे. बधार में कुएं के पास घास काट रहे कुछ लोगों को कुएं में उतारती हुईं लाशें नजर आयीं, तब इसकी सूचना गांववालों को दी गयी.