14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के खिलाफ उत्पाद पुलिस की छापेमारी, 54 लोग गिरफ्तार

शराब के खिलाफ उत्पाद पुलिस की छापेमारी, 54 लोग गिरफ्तार

औरंगाबाद नगर. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. औरंगाबाद व दाउदनगर अनुमंडल के कई इलाकों में छापेमारी की गयी. इस दौरान 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि शराब बेचने के आरोप में जम्होर थाना क्षेत्र के शंकपुर चेकपोस्ट से एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बारूण थाना क्षेत्र के बारूण-दाउदनगर रोड़ से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए विदेशी शराब के साथ एक कार जब्त की गयी. विभिन्न क्षेत्रों से शराब के सेवन करने के आरोप में कुल 32 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है. दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत शराब के विरुद्ध की गयी छापेमारी के दौरान शराब बेचने के आरोप में ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर से एक व्यक्ति को चुलाई शराब व विदेशी शराब के साथ तथा दाउदनगर थाना क्षेत्र के बेरई गांव से एक व्यक्ति को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक भी जब्त की गयी है. गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी मोड़ के पास से एक व्यक्ति को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न क्षेत्रों से शराब के सेवन करने के आरोप में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त ओबरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के नवनेर सोन दियारा, लबदना सोन दियारा, तेजपुरा व तेजपुरा सोन दियारा तथा महादेवा सोन दियारा में ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की गयी. भारी मात्रा में चुलाई शराब एवं जावा महुआ बरामद हुआ तथा कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई में छह व्यक्तियों को शराब बेचने तथा 48 व्यक्तियों को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए कुल 1112 लीटर देसी शराब, 0.915 लीटर विदेशी शराब एवं 12300 किलोग्राम जावा महुआ के साथ एक कार व एक बाइक जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel