औरंगाबाद कार्यालय : मैं वचन देकर जा रहा हूं कि कुटकु डैम के रु के हुए कार्य को शीघ्र शुरू कराऊंगा. इस परियोजना से लाभान्वित होनेवाले किसानों के खेतों को जल्द ही पानी मिलेगा. इस क्षेत्र के किसानों की खुशहाली के दिन जल्द लौटेंगे.
डैम के निर्माण में कुछ तकनीकी पेच हंै. इस पर नये सिरे से विचार कर डैम के कार्य को शुरू कराया जायेगा. ये बातें केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहीं. उन्होंने गुरुवार को उत्तर कोयल नदी पर बने कुटकु डैम का निरीक्षण किया और डैम के काम पर वन व पर्यावरण मंत्रलय द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को हटाने का संकेत दिया. इससे पहले केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री रांची से हेलीकॉप्टर से गढ़वा जिले के मंडल गांव पहुंचे.