औरंगाबाद/रफीगंज/ गोह
Advertisement
हिम्मत है, तो पोस्टर में अपने साथ लालू को दिखाएं : गिरिराज सिंह
औरंगाबाद/रफीगंज/ गोह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वह अपने साथ बैनर व पोस्टरों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी दिखाएं. उन्होंने सवाल पूछा कि यह कैसा गंठबंधन है, जिसमें एक ही नेता (नीतीश) को […]
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वह अपने साथ बैनर व पोस्टरों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी दिखाएं. उन्होंने सवाल पूछा कि यह कैसा गंठबंधन है, जिसमें एक ही नेता (नीतीश) को जनता के सामने पेश किया जा रहा है.
गया के गांधी मैदान में नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं का आह्वान करने औरंगाबाद, रफीगंज व गोह पहुंचे नवादा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1990 से हम लालू प्रसाद के जंगलराज के खिलाफ लड़ रहे हैं. 2005 से 2010 तक बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रही. लेकिन, जब से भाजपा का साथ छोड़ कर नीतीश कुमार ने लालू से हाथ मिलाया, तब से बिहार में जंगल राज दिखाई देने लगा. अपराधी अभी से ही जेल में अपराध की योजना बना रहे हैं. जंगल राज को रोकना होगा और भाजपा की सरकार बनानी होगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वह अपने बैनर व पोस्टरों में लालू प्रसाद का फोटो लगवाएं.
उन्होंने कहा कि यह कैसा गंठबंधन है, जिसके सभी नेता एक साथ नहीं दिखते. पर, एनडीए में ऐसा नहीं है.
एनडीए के कार्यक्रम में राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा की तसवीर हर जगह लग रही है. फिर नीतीश कुमार क्यों न हिम्मत जुटा रहे हैं? उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भले ही नीतीश कुमार हैं, लेकिन असल मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ही हैं. लालू अपने बेटे को मंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चिढ़ कर सत्ता की आग में जल रहे हैं. यही कारण है कि रैली है भाजपा की, और नीतीश कुमार अपना कटआउट लगा रहे हैं. यह उनकी घबराहट की प्रतीक है. इसलिए, एनडीए कार्यकर्ता उनकी साजिशों को नाकाम करने के लिए गया की परिवर्तन रैली को सफल बनाएं. रफीगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, शंकर दयाल सिंह, गोह में राम विनय शर्मा, प्रमोद, मनोज शर्मा, दीपक उपाध्याय, धीरज चौहान, शंभु गुप्ता, गौतम द्विवेदी, सुनील शर्मा उपस्थित थे.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने औरंगाबाद, रफीगंज व गोह में कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी. साथ ही परिवर्तन रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं व नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी. कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार से अधिक लोगों को लेकर परिवर्तन रैली में पहुंचें. प्रधानमंत्री की पहली परिवर्तन रैली मुजफ्फरपुर की धरती पर हुई थी. दूसरी मगध की धरती पर होने जा रही है. इस रैली को ऐतिहासिक बनाना पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है.
तीन सौ गाड़ी से जायेंगे कार्यकर्ता : प्रमोद . गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रफीगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि परिवर्तन रैली में रफीगंज से सबसे अधिक कार्यकर्ता जायेंगे. कार्यकर्ताओं और इस क्षेत्र के जनता को रैली में जाने के लिए ढाई सौ छोटी व 50 बड़ी गाड़ियों के अलावा पांच सौ मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी है. इनके अलावा निजी वाहन से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे. रेल मार्ग से भी जाने की व्यवस्था की गयी है. प्रमोद सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को लेकर जाने के लिए की गयी व्यवस्था से केंद्रीय मंत्री काफी खुश दिखे और उन्हें कहना पड़ा कि टिकट के दावेदार वही होंगे, जो अधिक से अधिक वाहनों से कार्यकर्ताओं को परिवर्तन रैली में लेकर चलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement