Advertisement
बजरंगी भाईजान के दर्शकों का हंगामा
औरंगाबाद (कोर्ट) :शहर के गुप्ता सिनेमा हॉल में दिखाये जा रहे बजरंगी भाईजान के शनिवार की शाम के शो में दर्शकों ने जम कर हंगामा किया व तोड़-फोड़ की. सिनेमाघर के भीतर से तोड़-फोड़ करते आक्रोशित दर्शक बाहर निकल आये व दरवाजा समेत सभी पोस्टर उखाड़ दिये. हंगामे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो […]
औरंगाबाद (कोर्ट) :शहर के गुप्ता सिनेमा हॉल में दिखाये जा रहे बजरंगी भाईजान के शनिवार की शाम के शो में दर्शकों ने जम कर हंगामा किया व तोड़-फोड़ की. सिनेमाघर के भीतर से तोड़-फोड़ करते आक्रोशित दर्शक बाहर निकल आये व दरवाजा समेत सभी पोस्टर उखाड़ दिये. हंगामे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लेकिन, सिनेमाघर के मैनेजर रासिद खां ने बताया कि शाम छह बजे से शो शुरू हुआ था. कुछ ही मिनट पिर दिखाये गये थे कि तकनीकी कारणों से व्यवधान उत्पन्न हो गया. इससे शो बंद हो गया.
इसी से नाराज होकर दर्शकों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने के दारोगा रामेश्वर राम दल बल के साथ सिनेमाघर पहुंचे. पुलिस को आते देख तोड़-फोड़ कर रहे दर्शक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, पिर के एक फुटेज को देख कर कुछ लोग आक्रोशित हो गये व तोड़-फोड़ करने लगे. हालांकि, सिनेमाघर के मैनेजर ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है. सिनेमाघर में स्थिति सामान्य होने के बाद भी करीब दो घंटे तक पुलिस तैनात रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement