पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
कहा, न्याय नहीं मिला, तो दे दूंगी जान
औरंगाबाद (नगर) : एक किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले से संबंधित शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक बाबू राम से की है.
पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गोला निवासी नागेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु कुमार ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और जब शादी करने के दबाव बनाया तो वह इनकार कर गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली. थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
पीड़िता ने आगे कहा कि युवक द्वारा धमकी भी दी गयी है कि हमें कोई कुछ नहीं करेगा. पीड़िता ने कहा है कि यदि न्याय नहीं मिला तो मैं अनहोनी की घटना का अंजाम दे दूंगी. क्योंकि, पुलिस पर से भरोसा उठ गया है. इधर, पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता को दिया है.