Advertisement
28 गांवों की सुरक्षा बड़ेम ओपी के हवाले
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नक्सलग्रस्त इलाकों में अमन-चैन स्थापित करने के उद्देश्य से नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव में रविवार को ओपी खोल दिया गया. लगभग 28 गांवों व 18 हजार आबादी पर निगरानी रखने के लिए बड़ेम ओपी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर आयोजित समारोह की […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नक्सलग्रस्त इलाकों में अमन-चैन स्थापित करने के उद्देश्य से नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव में रविवार को ओपी खोल दिया गया. लगभग 28 गांवों व 18 हजार आबादी पर निगरानी रखने के लिए बड़ेम ओपी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने फीता काट कर किया.
इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता मुखिया लव कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार सिंह के अलावे खैरा, बारुण, नरारी,नवीनगर के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर उपस्थित थे. उद्घाटन के उपरांत एसपी बाबू राम ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिये और कहा कि, आम जनता की रखवाली ही पहला उद्देश्य है.
नक्सली कार्रवाई व अपराधी किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. एसपी ने कहा कि जिस क्षेत्र में कोई भी घटना घटने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी. आम अवाम से अपील करते हुए कहा कि पुलिस को आपके सहयोग की आवश्यकता है. पुलिस-पब्लिक में समन्वय स्थापित करना बेहद जरूरी है, तभी नक्सल व अपराध पर पूरी तरह काबू पा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement