औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के समीप रविवार की रात लालचंद नगर रजवारी मुहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ली. गृहस्वामिनी कविता कुमारी अपने बच्चों के साथ घर में ताला बंद कर अरवल के कामता नगर में अपने भाई के घर शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. सोमवार की सुबह पड़ोसी दीपक कुमार ने चोरी की जानकारी कविता को दी.
कविता उत्क्रमित मध्य विद्यालय फेसरा में शिक्षिका है और पति ओम प्रकाश कुमार सेना में लॉस नायक के पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं. सूचना पर महिला घर पहुंची, देखा कि लगभग 125 ग्राम सोने के जेवरात व 500 ग्राम चांदी के जेवरात व 35 हजार रुपये नकद गायब हैं. तुरंत नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की.
पीड़ित परिवार के अनुसार इस घटना में कोई जान पहचान वाला शामिल है. पुलिस इसी तथ्य पर घटना की छानबीन कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना का अंजाम दिया. कविता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.