(फोटो नंबर-21,22) परिचय-शतचंडी महायज्ञ का उद्घाटन करते बलराम शरण बापू व अन्य ,कथक प्रस्तुत करती कैटरीनाअंबा(औरंगाबाद)मानव में दूसरे को सहयोग व त्याग करने की भावना होनी चाहिए. ये बातें प्रखंड के परसांवा गांव में शतचंडी महायज्ञ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं. मंच का उद्घाटनकर्ता यज्ञकर्ता बलराम शरण बापू , जिप सदस्य सोनेलला रमन व अन्य आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि जल का धर्म शीतलता देना, वायु का धर्म गति देना तो मानव का धर्म दूसरों की सेवा करना है. कुमारी डिम्पल ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति की. उद्घाटन कार्यक्रम में कैटरीना के कथक नृत्य का भी लोगों ने जी भर कर प्रशंसा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र व संचालन पूर्व मुखिया शिवदेव पांडेय ने किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, राम प्रसिद्ध सिंह केसरी, अरविंद पासवान, मुखिया सुरेश पासवान, जनेंद्र सिंह कुशवाहा, अमलेस प्रसाद आदि थे. कर्म ही पूजा ह ै: सांसदयज्ञ कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह ने भाग लिया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्म ही हमारी पूजा है. हमें अपने कमार्ें का पालन निष्ठा से करनी चाहिए. चाहे आप जिस कार्य को करते है,उसे पूरी लगन के साथ करे.
BREAKING NEWS
Advertisement
‘मानव में हो त्याग की भवना’
(फोटो नंबर-21,22) परिचय-शतचंडी महायज्ञ का उद्घाटन करते बलराम शरण बापू व अन्य ,कथक प्रस्तुत करती कैटरीनाअंबा(औरंगाबाद)मानव में दूसरे को सहयोग व त्याग करने की भावना होनी चाहिए. ये बातें प्रखंड के परसांवा गांव में शतचंडी महायज्ञ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं. मंच का उद्घाटनकर्ता यज्ञकर्ता बलराम शरण बापू , जिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement