15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-14,15)परिचय-छात्राओं को राशि देते प्राचार्या उमा देवी ,राशि वितरण करते बीस सूत्री अध्यक्ष रिंकू सिंह

विद्यार्थियों के बीच बंटे साइकिल व पोशाक के रुपये राजर्षी विद्या मंदिर व राजकीय किशोर सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों को मिला लाभ औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के राजर्षी विद्या मंदिर व राजकीय किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि वितरण की गयी. राजर्षी विद्या मंदिर प्लस […]

विद्यार्थियों के बीच बंटे साइकिल व पोशाक के रुपये राजर्षी विद्या मंदिर व राजकीय किशोर सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों को मिला लाभ औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के राजर्षी विद्या मंदिर व राजकीय किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि वितरण की गयी. राजर्षी विद्या मंदिर प्लस टू में राशि वितरण का शुभारंभ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने किया. प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार लाख 27 हजार रुपये साइकिल के लिए छात्र-छात्राओं के बीच बांटे गये. जबकि, 85 हजार रुपये छात्रवृत्ति व 41 हजार रुपये छात्राओं के बीच पोशाक के लिए दिये गये. प्रधानाध्यापक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना सूबे में मील का पत्थर साबित हो रहा है. इन योजनाओं से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है. सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चे अब पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. इस मौके पर शिवनाथ प्रजापत, शिक्षक कामता प्रसाद सिंह, मोहम्मद रासिद, मोहम्मद इजहार सहित अन्य उपस्थित थे. इधर राजकीय किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में राशि वितरण का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा देवी ने की. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 580 छात्राओं के बीच 14 लाख 50 हजार रुपये साइकिल के लिए बांटे गये. 1089 छात्राओं को एक हजार के दर से 10 लाख 89 हजार रुपये छात्राओं के बीच पोशाक के लिए बांटे गये. इस मौके पर शिक्षक रामाकांत सिंह, उषा कुमारी, मंजु कुमारी, रजंती कुमारी, रणधीर कुमार, ओम प्रकाश उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि राशि का सही से सदुपयोग होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें