22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-2)परिचय-रोते बिलखते परिजन

ताड़ के पेड़ से गिर कर युवक की मौत हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के पहरपुरा नहर पुल के समीप रहनेवाले 38 वर्षीय रामाशीष चौधरी की मौत ताड़ के पेड़ से गिर कर हो गयी. गुरुवार को प्रतिदिन की तरह युवक ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने जलपुरा गांव के बधार में गया. ताड़ी उतारने के लिए […]

ताड़ के पेड़ से गिर कर युवक की मौत हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के पहरपुरा नहर पुल के समीप रहनेवाले 38 वर्षीय रामाशीष चौधरी की मौत ताड़ के पेड़ से गिर कर हो गयी. गुरुवार को प्रतिदिन की तरह युवक ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने जलपुरा गांव के बधार में गया. ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ने के दौरान ही गिर गया. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पत्नी रेणु देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. बार-बार कह रही थी बाबू मइया के अब के देखतई हो रजवा. लोगों के जुबान से एक ही स्वर निकल रहा था कि अपनी मेहनत से रामाशीष बच्चों सहित परिवार का भरण पोषण करता थ, होनी को कोई नहीं जानता. स्थानीय मुखिया मोइनुद्दीन अंसारी ने तत्काल कबीर अंत्येष्टि का 1500 रुपये दिया और आश्रित को पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. रामाशीष चौधरी की मौत पर भाजपा नेता मदन यादव, पूर्व मुखिया मानदीप चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार ने जिलाधिकारी से मुआवजा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें