अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड में ‘हमारा गांव हमारी योजना’ की शुरुआत अंबा व कुटुंबा पंचायत से होगी. इसके लिए शुक्रवार को अंबा के मनरेगा भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह व बीडीओ मनोज कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि यह योजना के तहत सभी पंचायतों में विकास कार्य कराया जायेगा.
पहले चरण में यह योजना अंबा व कुटुंबा पंचायत में चलाया जायेगा. कार्यशाला में रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र टोला सेवक व जीविका के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण चार दिनों तक चलेगा, जिसमें कर्मियों को सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दिया जा रहा है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए योजना की कार्यान्वयन में पारदर्शिता बरतने की बात कहीं.
चयनित पंचायत के सभी वार्डों में सभा कर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से 10 महायोजनाओं का चयन किया जाना है. चयनित योजना को पांच वर्षों की योजना में सम्मिलित किया जायेगा. इसकी प्रचार को लेकर पीआरटी डोर टू डोर जायेंगे तथा उनके साथ वार्ड सदस्य भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर एलइओ इंदु शर्मा, कुटुंबा मुखिया शकुंतला देवी, अरुण कुमार, रामाश्रय सिंह, जेइ अनिल कुमार, नित्यानंद, पीटीए दीनानाथ प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, विनय कुमार,नवीन कुमार व शत्रुजीत पांडेय शामिल थे.