औरंगाबाद (कार्यालय) : गुरुवार की रात अपराधियों ने चतरा गांव में डाका डाल कर ललन साव के घर से कई लाख की संपत्ति लूट ली. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, रात एक बजे के करीब आठ-दस की संख्या में अपराधी बांस की सीढ़ी के सहारे ललन साव के घर में घूस गये.
ई अपराधी तेज हथियार लिये हुए थे. जिसका भय दिखा कर घर के सभी परिवार को अपने कब्जे मंे ले लिया और हाथ-पांव बांध कर एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद आराम से घर के भीतर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद लूट लिये. घटना का अंजाम देकर अपराधी आराम से चले गये.
घटना के बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे. बारीकी से पूरी घटना की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में आसपास के ही अपराधियों का हाथ है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.